NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
भारत
राजनीति
जादवपुर विश्वविद्यालय प्रकरण : कौन है असल ज़िम्मेदार?
'हम छात्रों का सीधा विरोध एनआरसी और तमाम मुद्दों को लेकर था। हम शांतिपूर्ण तरीके से काले झंडे दिखाकर विरोध जता रहे थे। जिसके बाद बाबुल सुप्रियो ने छात्र-छात्राओं को अपमानजनक शब्द कहे।'
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
21 Sep 2019
student protest

जादवपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ विश्वविद्यालय परिसर में हुए विवाद से जुड़ा हुआ है। एक ओर जहां इस पूरी घटना पर सियासत तेज होने के साथ ही सत्तारुढ़ टीएमसी और राज्यपाल के बीच भी ठन गई है, तो वहीं दूसरी ओर इस घटना के विरोध में वामपंथी छात्र संगठनों और एबीवीपी की ओर से शुक्रवार को विरोध रैली का आयोजन भी किया गया।

क्या है पूरा मामला?

वामपंथी छात्र संगठनों का गढ़ समझे जाने वाले जादवपुर विश्वविद्यालय में 19 सितंबर, गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए केंदीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया गया था। खबरों के अनुसार इसको लेकर विश्वविद्यालय में विरोध भी था। आर्ट फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन (एएफएसयू) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्यों ने शुरुआत में बाबुल सुप्रियो को करीब डेढ़ घंटे तक परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बाद उनके परिसर में पहुंचते ही सैकड़ों छात्रों ने उनका घेराव कर, उन्हें काले झंडे दिखाए। जिसके बाद बाबुल सुप्रियो और छात्रों के बीच कहासुनी हो गई।

न्यूज़क्लिक से बातचीत में विश्वविद्यालय के छात्र समन्वय ने बताया, 'हम छात्रों का सीधा विरोध एनआरसी और तमाम मुद्दों को लेकर था। हम शांतिपूर्ण तरीके से काले झंडे दिखाकर विरोध जता रहे थे। जिसके बाद बाबुल सुप्रियो ने छात्र-छात्राओं को अपमानजनक शब्द कहे।'
समन्वय के अनुसार जब वाम छात्र संगठन बाबुल सुप्रियों को छात्राओं को उनके द्वारा कहे गए अपशब्दों के लिए माफी मांगने को कहने लगे। तब सुप्रियो ने इससे इंकार कर दिया, और एबीवीपी के छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

_108882682_jadavpur-violence-1.jpg

आरोप है कि इसके बाद कुछ छात्रों ने बाबुल सुप्रियो के साथ धक्का-मुक्की और बदसुलूकी की। जिसके बाद मौक़े पर पहुंचे कुलपति सुरंजन दास के साथ भी बाबुल सुप्रियो की कहासुनी हो गई। खबरों के अनुसार बाबुल ने कुलपति पर वामपंथी होने का आरोप लगाते हुए अपने मंत्री होने की धौंस भी दिखाई।

विश्वविद्यालय के छात्र सुदीप्तो ने न्यूज़क्लिक को बताया कि बाबुल ने कुलपति दास से पुलिस बुलाने को भी कहा। लेकिन उन्होंने परिसर में पुलिस बुलाने से साफ़ इनकार कर दिया। यह विवाद लगभग चार घंटे तक जारी रहा। जिसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ खुद परिसर में आए और बाबुल सुप्रियो को दूसरे गेट से बाहर ले गए।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार दोपहर को ट्वीट कर इस घटना की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थी।

घटना के समय परिसर में मौजूद छात्रा मोमिता कहती हैं, बाबुल सुप्रियो के विरोध को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परिसर के भीतर और बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने वाम संगठन एसएफ़आई के दफ़्तर में तोड़-फोड़ और आगज़नी की और वहां दीवारों पर अपने संगठन का नाम लिख दिया।'

टेलीग्राफ में छपी खबर के अनुसार तोड़-फोड़ और आगज़नी करने करने वालों में संघ परिवार समर्थक शामिल थे, जिन्होंने परिसर में जय श्री राम के नारे भी लगाए। ये नजारा कुछ वैसा ही था, जैसा कलकत्ता में ईश्वर चंद विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ते वक्त का मंजर था।

_108882676_jadavpuruniv-2 (1).jpg

हालांकि एबीवीपी की जादवपुर विश्विवद्यालय शाखा के महासचिव सुमन दास इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा मीडिया से कहा कि वामपंथी समर्थकों ने ही तोड़-फोड़ और आगज़नी की है।

उधर, एसएफ़आई ने भी बाबुल के साथ मार-पीट में हाथ होने से इनकार किया है। एसएफ़आई के एक प्रवक्ता ने कहा, "मार-पीट में हमारे संगठन के सदस्य शामिल नहीं थे।"

गौरतलब है कि जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार दोपहर ढाई बजे लेकर रात करीब 8.30 बजे तक हुई घटना के बाद शुक्रवार को दिनभर में जादवपुर थाने में कुल चार एफआइआर दर्ज करायी गई हैं।

मुख्यमंत्री ममता के मना करने के बावजूद राज्यपाल के मौक़े पर जाने को लेकर टीएमसी ने इसकी आलोचना की है। तो दूसरी ओर राज्यपाल ने अपने एक बयान में गुरुवार की घटना के लिए राज्य में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा एजेंसियों को पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने वाइस चांसलर के कामकाज पर भी सवाल उठाए हैं।

इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जादवपुर विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर बोला, और विश्वविद्यालय में सर्जिकल स्ट्राइक तक की वकालत कर दी।

दूसरी ओर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि उनके पास सबूत है कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्राओं पर अपमानजनक और विचारोत्तेजक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सुप्रियो ने गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। जो उकसावे वाला कृत्य था।

Jadavpur University
NRC
Student Protests
BJP
TMC
ABVP
SFI
CPM

Related Stories

कर्नाटक पाठ्यपुस्तक संशोधन और कुवेम्पु के अपमान के विरोध में लेखकों का इस्तीफ़ा

अलविदा शहीद ए आज़म भगतसिंह! स्वागत डॉ हेडगेवार !

कर्नाटक: स्कूली किताबों में जोड़ा गया हेडगेवार का भाषण, भाजपा पर लगा शिक्षा के भगवाकरण का आरोप

लखनऊ विश्वविद्यालय: दलित प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मुक़दमा, हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं!

लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड : ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में बंद होते सरकारी स्कूल, RTE क़ानून की आड़ में निजी स्कूलों का बढ़ता कारोबार 

NEP भारत में सार्वजनिक शिक्षा को नष्ट करने के लिए भाजपा का बुलडोजर: वृंदा करात

बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, छात्र बोले- जेएनयू प्रशासन का रवैया पक्षपात भरा है

ऑस्ट्रेलिया-इंडिया इंस्टीट्यूट (AII) के 13 अध्येताओं ने मोदी सरकार पर हस्तक्षेप का इल्ज़ाम लगाते हुए इस्तीफा दिया


बाकी खबरें

  • MGNREGA
    सरोजिनी बिष्ट
    ग्राउंड रिपोर्ट: जल के अभाव में खुद प्यासे दिखे- ‘आदर्श तालाब’
    27 Apr 2022
    मनरेगा में बनाये गए तलाबों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जब हम लखनऊ से सटे कुछ गाँवों में पहुँचे तो ‘आदर्श’ के नाम पर तालाबों की स्थिति कुछ और ही बयाँ कर रही थी।
  • kashmir
    सुहैल भट्ट
    कश्मीर में ज़मीनी स्तर पर राजनीतिक कार्यकर्ता सुरक्षा और मानदेय के लिए संघर्ष कर रहे हैं
    27 Apr 2022
    सरपंचों का आरोप है कि उग्रवादी हमलों ने पंचायती सिस्टम को अपंग कर दिया है क्योंकि वे ग्राम सभाएं करने में लाचार हो गए हैं, जो कि जमीनी स्तर पर लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए…
  • THUMBNAIL
    विजय विनीत
    बीएचयू: अंबेडकर जयंती मनाने वाले छात्रों पर लगातार हमले, लेकिन पुलिस और कुलपति ख़ामोश!
    27 Apr 2022
    "जाति-पात तोड़ने का नारा दे रहे जनवादी प्रगतिशील छात्रों पर मनुवादियों का हमला इस बात की पुष्टि कर रहा है कि समाज को विशेष ध्यान देने और मज़बूती के साथ लामबंद होने की ज़रूरत है।"
  • सातवें साल भी लगातार बढ़ा वैश्विक सैन्य ख़र्च: SIPRI रिपोर्ट
    पीपल्स डिस्पैच
    सातवें साल भी लगातार बढ़ा वैश्विक सैन्य ख़र्च: SIPRI रिपोर्ट
    27 Apr 2022
    रक्षा पर सबसे ज़्यादा ख़र्च करने वाले 10 देशों में से 4 नाटो के सदस्य हैं। 2021 में उन्होंने कुल वैश्विक खर्च का लगभग आधा हिस्सा खर्च किया।
  • picture
    ट्राईकोंटिनेंटल : सामाजिक शोध संस्थान
    डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अर्जेंटीना ने लिया 45 अरब डॉलर का कर्ज
    27 Apr 2022
    अर्जेंटीना की सरकार ने अपने देश की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के साथ 45 अरब डॉलर की डील पर समझौता किया। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License