न्यूज़क्लिक के डेली राउंड अप में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश और दुनिया की अहम ख़बरें। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे सीएए के ख़िलाफ़ जामिया छात्रों की संसद तक रैली, शाहीन बाग़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और अन्य ख़बरों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र रहेगी वेनेज़ुएला में टेलीकॉम कंपनियों पर हुए आतंकी हमलों और अन्य ख़बरों पर।