न्यूज़क्लिक महान अभिनेता और डांसर ज़ोहरा सहगल को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिनका 10 जुलाई 2014 को नयी दिल्ली में दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे 102 वर्ष की थी और उनका जन्म 27 अप्रैल 1912 को हुआ था।
ज़ोहरा सहगल महिलाओं और लड़कियों के लिए प्रेरणा की एक प्रतीक है। उन्होंने दमनकारी सामाजिक बाधाओं को चुनौती देते हुए अपने सपनो को पूरा किया। उन्होंने इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) के साथ काम किया है और धरती के लाल और नीचा नगर जैसी फिल्मों में असाधारण प्रदर्शन किया। जोहरा सहगल को पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया और उन्हें अन्य कई सम्मान प्राप्त हुए।
आगे पढ़ें The Hindu में.