सत्रहवीं लोकसभा का गठन 3 जून से पहले किया जाना है और नये सदन के गठन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में तब शुरू होगी जब तीनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मिलेंगे और नव निर्वाचित सदस्यों की सूची सौपेंगे।
Image Courtesy: News State
दिल्ली : चुनाव परिदृश्य साफ होने के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार शाम को होगी जिसमें 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक लोकसभा चुनाव की मतगणना होने के एक दिन बाद होगी।
मतगणना के रुझानों को देखते हुए केंद्र की सत्ता में भाजपा नीत एनडीए की फिर से वापसी होने जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि इस बारे में कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वर्तमान लोकसभा भंग करेंगे, जिसका कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है।
सत्रहवीं लोकसभा का गठन 3 जून से पहले किया जाना है और नये सदन के गठन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में तब शुरू होगी जब तीनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मिलेंगे और नव निर्वाचित सदस्यों की सूची सौपेंगे।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।
(भाषा के इनपुट का साथ)

ReplyForward