शायद आपने कभी नहीं सोचा होगा कि मीडिया इतने नीचे गिर जाएगी। भारत के टीवी न्यूज़ चैनल सत्ता के गोदी में तो बैठ ही चुके थे पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भद्दा कवरेज करके अब गोदी से गिरकर पाताल लोक पहुँच चुकी है। SSR को न्याय दिलाने के आड़ में अपनी रेटिंग बढ़ाने में लगे हैं न्यूज़ चैनल। इसके पीछे की इक्नोमिक्स का आज कर रहे हैं हिसाब किताब।