'हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ' के इस अंक में चर्चा हुई काँवड़ यात्रा परI उर्मिलेश के मुताबिक यह यात्रा 1990 के बाद इतने विशाल स्तर पर होनी शुरू हुईI मौजूदा समय में इस यात्रा में हम धर्म के राजनीतिक मंसूबों और राजनीति के धार्मिक मंसूबों के आपसी घालमेल को स्पष्ट देख सकते हैंI