मौजूदा माहौल है ऐसा है कि भाजपा सरकार की नीतियों और चालाकियों से सब परेशान हैं ।
मौजूदा माहौल है ऐसा है कि भाजपा सरकार की नीतियों और चालाकियों से सब परेशान हैं । गुणवत्तापूर्ण सस्ती शिक्षा उपलब्ध करवाने वाली जेएनयू में जब फी बढ़ोतरी का फैसला लिया गया तो जेएनयू के साथ वैचारिक तौर पर घोर विरोधी बनारस विश्वविद्यालय भी साथ में आ गया। इसी तरह महाराष्ट्र में शिव सेना, भाजपा की सहयोगी थी और कांग्रेस और एनसीपी की घोर विरोधी लेकिन महाराष्ट्र में जब भाजपा जनता के जनमत का अपमान कर सत्ता के दावेदारी से अलग हट रही है तो भाजपा के घोर - विरोधी साथ आकर भाजपा की चालाकियों का विरोध कर रहे हैं।