NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
कारवां रिपोर्ट: बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया
कर्नाटक के पूर्व सीएम द्वारा कथित डायरी नोटिंग की प्रतियां, जो कथित तौर पर 2017 के बाद से आईटी विभाग के पास पड़ी हैं, जिसके अनुसार येदियुरप्पा ने केंद्रीय भाजपा को 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया और बाकी पैसा जेटली, गडकरी, राजनाथ, आडवाणी और एमएम जोशी को दिया ।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
22 Mar 2019
 The Caravan
Image for representational use only.Image Courtesy : The Caravan Twitter

यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल रहे 'चौकीदार' प्रचार और  भ्रष्टाचार के खिलाफ बयानबाजी पर पानी फेर सकती है। शुक्रवार को एक पत्रिका रिपोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीo एसo येदियुरप्पा पर 2009 में कथित तौर पर गंभीर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया गया है । इस रिपोर्ट के अनुसार अपनी पार्टी की केंद्रीय समिति और उसके कुछ शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं के 1,800 करोड़ रुपये के भुगतान को सूचीबद्ध करते हुए डायरी नोटिंग की थी  ।

द कारवांपत्रिका ने दावा किया कि उसके पास 'दस्तावेजों' है, जिससे पता चलता है कि बीएसवाई की लिखावट में डेयरी नोटिस आयकर (आईटी) विभाग के कब्जे में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है: “येदियुरप्पा ने कर्नाटक राज्य विधानसभा विधायक की 2009 की डायरी में कन्नड़ में अपने हाथों में इन कथित भुगतानों को  लिखा हैं  । इन नोटिंग  की प्रतियां 2017 से आयकर विभाग के पास हैं, “रिपोर्ट में कहा गया है कि,“ डायरी के पन्नों की प्रतियां ध्यान दें कि येदियुरप्पा ने भाजपा केंद्रीय समिति को 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था; उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 150 करोड़ रुपये का भुगतान किया; उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को 100 करोड़ रुपये दिए; और उन्होंने भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा, जजों को 250  करोडे और वकील को 50 -50  करोड़ देने की बात लिखी है |

हालाँकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि किस  साल ये कथित भुगतान किए गए थे, वह स्पष्ट नहीं है। याद रहे, येदियुरप्पा मई 2009 से जुलाई 2011 तक मुख्यमंत्री थे।

"भाजपा नेताओं, न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं को भुगतान के बारे में नोटिंग 17 जनवरी 2009 को लिखी गई थीं, जबकि भाजपा केंद्रीय समिति के संबंध में नोटिंग  18 जनवरी 2009 को लिखी गई थीं। यह स्पष्ट नहीं है कि जिन तिथियों को पैसा दिया गया है नोटिंग भी उसी दिन बनिए गई थी या नहीं।" या बाद की तारीख में डायरी में लिखा गया है, "रिपोर्ट कहती है, यह दावा करते हुए कि पत्रिका द्वारा एक्सेस की गई डायरी के पन्नों की प्रत्येक प्रति बीएसवाई के हस्ताक्षर हैं।

कारवां की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इसकी जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री अरुण जेटली के अधीन आईटी विभाग 2017 से इन डायरी प्रविष्टियों की प्रतियों पर "बैठा" था। संयोग से, जेटली 2004-2013 के बीच कर्नाटक भाजपा के प्रभारी थे।

“एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने एक अहस्ताक्षरित कवर नोट के साथ येदियुरप्पा की डायरी प्रविष्टियों की प्रतियां वित्त मंत्री अरुण जेटली को दीं। आईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने नोट में पूछा कि क्या प्रवर्तन निदेशालय की जांच - वित्तीय और आर्थिक अपराधों के लिए भारत की शीर्ष कानून-प्रवर्तन एजेंसी - व्यवहार्य थी। लेकिन जेटली, जिनका नाम डायरी में है, कथित तौर पर येदियुरप्पा से 150 करोड़ रुपये मिले, जिसके बाद आयकर अधिकारी के नोट पर कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया।

रिपोर्ट के अनुसार, आईटी विभाग ने अगस्त 2017 में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के आवास पर छापे के दौरान इन डायरी के  पन्नों ’को जब्त कर लिया और कांग्रेस नेता से इस बात की पुष्टि करने का दावा किया।

येदियुरप्पा की लिखावट में कथित तौर पर नोटिंग पर, द कारवां ने कहा कि इसकी पुष्टि कर्नाटक के एक वरिष्ठ राजनेता ने आईटी छापे की जानकारी में की है।

“वित्त मंत्री अरुण जेटली को डायरी के पन्नों को पेश करने वाले कवर नोट के साथ, आईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने दो दस्तावेजों को संलग्न किया, यह पुष्टि करने के लिए कि हस्ताक्षर और लिखावट येदियुरप्पा की है। बाकी एक पत्र था जो येदियुरप्पा ने जनवरी 2017 में सुशील चंद्रा को लिखा था, जिन्होंने उस समय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का नेतृत्व किया था, जिसमें शिवकुमार के खिलाफ "अनियमितताओं और भ्रष्टाचार" के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था। दूसरा येदियुरप्पा का चुनावी हलफनामा था। राज्य के 2013 के विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग का नेतृत्व किया। लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आयकर विभाग ने मामले पर आगे कोई कार्रवाई करने का फैसला किया है। '

कारवां ने सीबीडीटी से संपर्क किया और येदियुरप्पा और नामांकित अन्य राष्ट्रीय भाजपा नेताओं को प्रश्न भेजे, लेकिन कहा कि जब तक कहानी छपी  तब तक उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इस बीच, लेख द्वारा "जाली" के रूप में उद्धृत दस्तावेजों को खारिज करते हुए, येदियुरप्पा ने एनडीटीवी से कहा , "मैं मानहानि का मुकदमा दायर करने के बारे में सोच रहा हूं ... ये झूठे आरोप हैं। आईटी विभाग के अधिकारियों ने जांच की थी और पाया था कि दस्तावेज और हस्ताक्षर जाली हैं।" ... यह राजनीति से प्रेरित है। "

कांग्रेस की रिपोर्ट पर जांच की मांग करते हुए, येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने "लड़ाई शुरू होने से पहले ही हार गई थी", यह कहते हुए कि दस्तावेजों का उल्लेख 'नकली' था और '' मुद्दा अब खत्म हो चूका है। ''

दिलचस्प बात यह है कि पत्रिका से वरिष्ठ आईटी अधिकारी ने कहा कि पत्रिकाओं के संवाददाताओं को बताया कि येदियुरप्पा ने ये 'डायरी नोटिंग' उस समय की थीं जब उन्होंने भाजपा से अपनी एक पार्टी, कर्नाटक जनता पक्ष  (KJP) 2012 में शुरू करने के लिए कुछ समय के लिए बहार हुए थे । 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले, येदुरप्पा  ने KJP का भाजपा में विलय कर दिया था ।

"पत्रकारों ने उस समय सूचना दी कि इन राजनेताओं के निजी सहायक अपने विरोधियों के कागजात को सुरक्षित रखने के लिए हाथ-पैर मार रहे थे - येदियुरप्पा के निजी सहायक ने कथित तौर पर अपहरण करने का प्रयास किया गया था , ईश्वरप्पा के कार्यालय में उनके समकक्ष हैं। इस दौरान, येदियुरप्पा के निजी कर्मचारियों ने उनकी डायरी ले ली, जो तब वरिष्ठ अधिकारियों के नोट के अनुसार अनंत कुमार जैसे अन्य नेताओं के हाथों में पहुंच गई। रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इसकी एक प्रति डीके शिवकुमार और अन्य नेताओं को उचित मंच पर मुद्दा उठाने के लिए भी दी गई थी।"

सुशील चंद्रा, सुशील चंद्र, जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के प्रमुख थे, जब शिवकुमार के आवास पर आईटी छापे मारे गए थे, जहां येदियुरप्पा की डायरी की प्रतियां कथित तौर पर मिली थीं, जो अब मोदी सरकार द्वारा अब भारत के  चुनाव आयुक्त बना दिए  है।

लोकायुक्त द्वारा दर्शाया गया था

यह याद रखना चाहिए कि येदियुरप्पा, जो कर्नाटक में भाजपा के चुनाव अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं, उनको पहले भ्रष्टाचार के मामले में तत्कालीन लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े ने "दोषी" पाया और तत्कालीन सीएम और उनके बेटों के खिलाफ  पर्याप्त सबूत दिए थे , जो साफ दिखा रहा था की वो रिश्वत लेकर अवैध खनन कपनी को फायदा पहुंचने के लिए काम कर रहे थे,।

हेगड़े ने जुलाई 2011 में कर्नाटक में अवैध लौह अयस्क खनन पर एक स्वैच्छिक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें येदियुरप्पा को गंभीर रूप से दोषी ठहराया था।

CBDT रिपोर्ट का खंडन करता है

मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए, सीबीडीटी ने शुक्रवार को कहा कि 'दस्तावेजों' का उल्लेख जेरोक्स कॉपियाँ  थीं जो 'संदिग्ध' स्वभाव की थीं ,उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता है।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा: “सर्च (डीके शिवकुमार पर) के दौरान छापेमारी दल को कुछ कागजात दिए गए थे। वे कर्नाटक विधान सभा, 2009 के विधायक की डायरी के पन्नों की एक प्रति के साथ कुछ व्यक्तिगत नामों के खिलाफ संख्यात्मक नोटिंग के विवरण थे। इन दस्तावेजों का मूल या असली कभी नहीं दिया गया था। "

इसमें कहा गया है कि "विवादित लेखन को उसकी स्पष्टवादी मूल्य स्थापित करने के लिए फोरेंसिक विश्लेषण के बाद, उसी के मूल की आवश्यकता है," यह जोड़ते हुए कि "आयकर कार्यालय द्वारा विवादित लेखन के मूल की प्रप्ति  के लिए सभी प्रयास किए गए हैं।" ... वही ये कुछ पन्ने प्राइमा-फ़ेस एक संदिग्ध स्वभाव की प्रतीत होती हैं और उस व्यक्ति द्वारा दी जाती हैं, जिस पर स्वंय कर उल्लंघन के लिए छापा मारा जा रहा था। "

 

BS Yeddyruppa
Santosh Hegde
BJP Payouts
DK Shivakumar
Arun Jaitley
elections 2019
Lok Sabha Elections 2019
Corruption
IT Raids
Yeddyurappa Dairies

Related Stories

उत्तराखंड के ग्राम विकास पर भ्रष्टाचार, सरकारी उदासीनता के बादल

बिहार में 1573 करोड़ रुपये का धान घोटाला, जिसके पास मिल नहीं उसे भी दिया धान

बढ़ती हिंसा और सीबीआई के हस्तक्षेप के चलते मुश्किल में ममता और तृणमूल कांग्रेस

रिपोर्टर्स कलेक्टिव का खुलासा: कैसे उद्योगपतियों के फ़ायदे के लिए RBI के काम में हस्तक्षेप करती रही सरकार, बढ़ती गई महंगाई 

बिहारः बड़े-बड़े दावों के बावजूद भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम नीतीश सरकार

क्या आपको पता है कि ₹23 हजार करोड़ जैसे बैंक फ्रॉड भी महंगाई के लिए जिम्मेदार है? 

विकास की वर्तमान स्थिति, स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव और आम आदमी की पीड़ा

अमित शाह का एक और जुमला: पिछले 7 सालों में नहीं हुआ कोई भ्रष्टाचार!

ख़बर भी-नज़र भी: …लीजिए छापेमारी के साथ यूपी चुनाव बाक़ायदा शुरू!

यूपी: परीक्षाओं का पेपर लीक और रद्द होना योगी सरकार की बड़ी विफलता है!


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License