न्यूज़क्लिक ने वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश से कासगंज हिंसा पर बात कीI उन्होंने बताया की यह घटना एक सोची समझी साज़िश थी और काफी समय से सांप्रदायिक हिंसा को हवा देने की कोशिश चल रही थीI उन्होंने ‘संकल्प’ नाम की के एक संगठन का भी ज़िक्र किया जो दरअसल इस पूरी हिंसा के केंद्र में हैI