सवाल ये है कि इस तरह की कार्यवाहियाँ उनपर क्यों नहीं की जा रही जो “तिरंगा यात्रा” लेकर निकले थे ? ये जाँच इतनी एक तरफ़ा क्यों है ?
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक दंगे के बाद मुस्लिम बहुल इलाकों में लगतार उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यवाहियाँ जारी हैं I गनतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने के बाद हुई झपड़ अब मस्जिदों और दुकानों में आग लगाये जाने तक पहुँच चुकी है I एक हिन्दू लड़के के क़त्ल और बाकि दो लोगों को ज़ख्मी किये जाने के मामले में जाँच से इलाके के मुसलमान दहशत में हैं क्योंकि उन्हें लगातार पुलिस द्वारा जाँच के नाम पर हिरासत में लिया जा रहा है I सवाल ये है कि इस तरह की कार्यवाहियाँ उनपर क्यों नहीं की जा रही जो “तिरंगा यात्रा” लेकर निकले थे ? ये जाँच इतनी एक तरफ़ा क्यों है ?
VIDEO