NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
किसान परिवारों को सबसे ज़्यादा वित्तीय सहायता की ज़रूरतः नाबार्ड सर्वे
सर्वेक्षण के अनुसार किसान परिवारों की औसत मासिक आय 8,931 रुपए थी जबकि ग़ैर-कृषक परिवारों की आय मात्र 7,269 रुपए थी।

पृथ्वीराज रूपावत
18 Aug 2018
farmers

नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) के एक सर्वे के मुताबिक़ कुल किसान परिवारों में से लगभग सतासी प्रतिशत छोटे तथा सीमांत किसान(भूमि अधिग्रहण 2 हेक्टेयर या इससे कम) थे। नाबार्ड द्वारा कराए गए पहले अखिल भारतीय ग्रामीण वित्तीय समावेशन सर्वे 2016-17 में ये बात भी सामने आई कि 48 प्रतिशत ग्रामीण परिवार कृषक परिवार थे और शेष गैर-कृषक परिवार थे।

इतनी बड़ी संख्या में कृषि क्षेत्र पर ग्रामीण परिवारों के निर्भर रहने के बावजूद यह पता चला कि मुख्य गतिविधियों के लिए 14.4 प्रतिशत ग़ैर-कृषक परिवारों को प्रशिक्षण देने की तुलना में केवल 8.5 प्रतिशत कृषक परिवारों को ही प्रशिक्षण दिया गया था।

2016 में ये सर्वेक्षण किया गया था जिसमें देश के 29 राज्यों में 40,327 कृषक और ग़ैर-कृषक ग्रामीण परिवारों के 1.88 लाख लोगों का सैम्पल शामिल था। सर्वेक्षण में क़र्ज़, बचत, निवेश, बीमा, पेंशन और भुगतान के मामले में ग्रामीण परिवारों के विभिन्न वित्तीय समावेश पहलुओं को शामिल किया गया था।

ऋण की स्थिति

इस सर्वेक्षण के मुताबिक़ सर्वे के समय (2016 में) अगर किसी परिवार के पास कोई बकाया ऋण था तो उसे क़र्ज़दार माना गया। ये बात सामने आई कि ग़ैर-कृषक परिवारों (42.8 प्रतिशत) की तुलना में कृषक परिवारों (52.5 प्रतिशत) में ऋणाग्रस्तता की घटनाएं ज़्यादा थीं। यह कृषक परिवारों के लिए वित्तीय सहायता की उच्च आवश्यकता के बारे में बताता है। कुल मिलाकर, साल 2016 में कुल ग्रामीण परिवारों में से लगभग 47.4 प्रतिशत पर बकाया क़र्ज़ पाया गया था।

तेलंगाना में पिछले चार वर्षों में लगभग 4,000 किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आए। यहां 79 प्रतिशत किसान क़र्ज़दार हैं जो सभी राज्यों में सबसे ज़्यादा है। किसानों के क़र्ज़ के मामले में तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश (77 प्रतिशत), और कर्नाटक (74 प्रतिशत) है। अरुणाचल प्रदेश (69 प्रतिशत), मणिपुर (61 प्रतिशत),तमिलनाडु (60 प्रतिशत), केरल (56 प्रतिशत), और ओडिशा (54 प्रतिशत) जैसे राज्यों में भी यह काफी ज़्यादा था। सर्वे के समय इन राज्यों में आधे से ज़्यादा परिवार क़र्ज़दार पाए गए।

आय

सर्वेक्षण के अनुसार किसान परिवारों की औसत मासिक आय 8,931 रुपए थी जबकि ग़ैर-कृषक परिवारों की आय मात्र 7,269 रुपए थी। हालांकि, इस श्रेणी के राज्यों में एक उल्लेखनीय भिन्नता देखी गई थी। पंजाब जैसे राज्यों में कृषक परिवारों की औसत मासिक आय 23,133, रुपए थी। इसके बाद हरियाणा (18,496 रुपए)और केरल (16,927 रुपए) था जिसकी आय सबसे अधिक थी। दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में प्रति कृषक परिवार की औसत मासिक आय 7,000 से कम थी जो इन राज्यों में कृषि के निराशाजनक स्थिति को दर्शाते हैं।

सर्वेक्षण में सामने आया कि 50 प्रतिशत से अधिक किसान परिवारों की आमदनी के दो स्रोत थे, जबकि क़रीब 40 प्रतिशत आय के लिए दो से अधिक स्रोतों पर निर्भर थे। इसके विपरीत, ग़ैर-कृषक परिवारों के लगभग चौथे-पांचवें हिस्से में अधिकांश का केवल एक ही आय का स्रोत पाया गया।

व्यय

इस सर्वे में कृषक परिवारों और गैर-कृषि परिवारों की औसत मासिक व्यय क्रमशः 7,152 रुपए और 6,187 रुपए दर्ज किया गया। कुल मिलाकर ग्रामीण परिवारों का औसत मासिक व्यय 6,646 रुपए था।

विभिन्न राज्यों में पंजाब और केरल पदानुक्रम में शीर्ष पर था जहां प्रति परिवार 11,000 रुपए सबसे अधिक मासिक व्यय दर्ज किया गया था। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में मासिक व्यय प्रति परिवार बेहद कम था। इन राज्यों में प्रति परिवार मासिक व्यय 6,000 रुपए से कम था। ग्रामीण परिवारों ने अपने कुल उपभोग व्यय का लगभग 51 प्रतिशत खाद्य पदार्थों पर किया था जबकि शेष 49 प्रतिशत गैर-खाद्य पदार्थों पर किया।

निवेश

सर्वे में भारत के ग्रामीण परिवारों की निम्न निवेश क्षमताओं का खुलासा किया गया। केवल 10.4 प्रतिशत कृषक परिवारों ने 2015-2016 के दौरान किसी प्रकार का निवेश किया, जबकि ग़ैर-कृषक ग्रामीण परिवारों ने सबसे कम निवेश किया है जो सर्वे के समय केवल 8.7 प्रतिशत था। कुल मिलाकर, कुल ग्रामीण परिवारों में से केवल 9 .5 प्रतिशत परिवारों ने पिछले एक साल में निवेश किया है, जिसमें औसत वार्षिक निवेश राशि मात्र 60,529 रूपए थी।

सर्वेक्षण में यह भी खुलासा हुआ कि केवल 26 प्रतिशत कृषक परिवारों और 25 प्रतिशत ग़ैर-कृषक परिवारों को साल 2016 में एक या अन्य प्रकार के बीमा के तहत कवर किया गया था।

farmers
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License