न्यूज़क्लिक ने हाल ही में हुए जम्मू कश्मीर और झारखण्ड विधानसभा चुनावों पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया के असोसिएट एडिटर शंकर रघुरमन से बात की। शंकर के अनुसार जम्मू क्षेत्र में भाजपा हिन्दुओं के ध्रुवीकरण में सफल हुई है इसीलिए वह इस इलाके की लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है। पर जहाँ तक कश्मीर की बात है भाजपा का प्रदर्शन इस कदर ख़राब रहा है कि ऊसके एक उम्मीदवार को छोड़ कर सभी को अपनी जमानत तक खोनी पड़ी। गठबंधन के सवाल पर शंकर मानते हैं कि यूँ तो पीडीपी और भाजपा वैचारिक तौर पर दो विपरीत ध्रुव हैं पर इस अवसरवाद की राजनीति में अगर ये साथ आए तो कोई ताजुब की बात नहीं होगी। वहीँ झारखण्ड में भी भाजपा का मत प्रतिशत लोकसभा के मुकाबले 9 प्रतिशत गिरा है। झारखण्ड में अन्य गठबंधन के लचर प्रदर्शन ने भाजपा गठबंधन की जीत का रास्ता बनाया है। यह भाजपा के विकास के एजेंडे की जीत नहीं है।
