NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
कम्युनिस्ट दलों का विलय नेपाल में एक नई शुरुआत है
सरकार में मौजूद नई पार्टी ने गरीबी को कम करने और मजदूर वर्ग के अधिकारों को आगे बढ़ाने के कई उपाय किए हैं।
बिबिन सैम थॉमस
19 May 2018
नेपाल

17 मई, 2018 नेपाल के इतिहास में देश के दो सबसे बड़े कम्युनिस्ट पार्टियों - नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीएन-यूएमएल) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के रूप में नेपाल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है ।नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी बनाने के लिए विलय हुआ । यह घोषणा विचारधारात्मक और व्यावहारिक रेखाओं के साथ पार्टी को एकजुट करने पर विचार-विमर्श और बहस के महीनों के बाद हुई थी। विलय ने पार्टियों के सदस्यों के साथ-साथ सहयोगी आंदोलनों और व्यक्तियों के लिए बहुत उत्साह भरा है, जिन्होंने दिसंबर 2017 में सत्ता में आने वाले दो संगठनों सहित वामपंथी गठबंधन के लिए भारी वोट दिया था। इस विलय के साथ, गठबंधन में लगभग दो तिहाई बहुमत संसद और पार्टी देश के सात प्रांतों में से छह पर शासन करेगी।


अंतिम निर्णय के साथ नेपाल के प्रधान मंत्री और पूर्व सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष, खड़गा प्रसाद शर्मा ओली के शपथ लेने वाली नई पार्टी के सदस्यों के साथ था। पूर्व सीपीएन-एमसी के अध्यक्ष ओली और पुष्प कमल दहल ने शपथ के बाद एक साथ निर्णय की घोषणा की। ओली और दहल नई पार्टी के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। एनसीपी में 441 सदस्यों की केंद्रीय समिति होगी (सीपीएन-यूएमएल से 241 और सीपीएन-एमसी से 200) और 43 सदस्यों की स्थायी समिति होगी। पॉलिटब्यूरो में 9 सदस्य होंगे और नई पार्टी का चुनाव पार्टी प्रतीक सूर्य होगा (पहले सीपीएन-यूएमएल द्वारा उपयोग किया जाता है)। घोषणा की तारीख पार्टी और उसके कैडर के लिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि देश में कम्युनिस्टों द्वारा मदन-अशृत स्मारक दिवस के रूप में मनाया जाता है। दिन हिमालयी गणराज्य में कम्युनिस्ट आंदोलन के दो चैंपियनों की मौत का प्रतीक है - 1993 में सड़क दुर्घटना में सीपीएन-यूएमएल के पूर्व महासचिव मदन भंडारी और संगठन विभाग के प्रमुख, जिवराज अश्रीत की मौत हुई थी ।

उन्होंने आगे कहा ,मार्क्सवाद-लेनिनवाद पार्टी की मार्गदर्शक विचारधारा होगी। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि यह विकल्प पार्टी को साम्राज्यवादी ताकतों से निपटने के लिए आवश्यक विचारधारात्मक आधार देगा जो पहले से ही शासन को खत्म करने की कोशिश कर चुके हैं। यह देश के भीतर दक्षिणपंथी  झुकाव बलों के कड़े जवाब के रूप में भी काम करेगा, जिसने संसद में लगभग 10 वर्षों तक वाम दलों को एक दूसरे के खिलाफ ही लड़ते रहे ।

 


वैचारिक मतभेद जो पहले विलय के लिए बाधा उत्पन्न कर रही थी, वो लोकतांत्रिक ढंग से हल हो गए हैं और सर्वसम्मति तक पहुंच गई है। एकीकृत पार्टी अपनी अंतरिम राजनीतिक रिपोर्ट और अंतरिम पार्टी कानून तैयार करेगी। यह राष्ट्रवाद, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय को मजबूत करेगा और एक नए आर्थिक परिवर्तन के लिए काम करेगा।


पार्टियों के विलय ने उम्मीद जताई कि पहली बार नेपाल 1990 में संसदीय लोकतंत्र बनने के बाद से, सरकार पूरी पांच साल की अवधि के लिए शासन करने में सक्षम होगी।


दिसंबर में यह वामपंथी गठबंधन सत्ता में आया था, जिसमें पहले उपलब्धियों पर निर्माण के कई प्रगतिशील उपायों का वादा किया गया था। उत्तरार्द्ध में महिलाओं के लिए सभी सरकारी निकायों में कम से कम 33% सीटें आरक्षित करना और भूमि सुधार शामिल है। गठबंधन ने मजदूर वर्ग और हाशिए वाले समुदायों के अधिकारों को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा की, प्रति व्यक्ति आय केवल 862 डॉलर प्रति वर्ष से 5,000 डॉलर प्रति वर्ष और चुनाव के दौरान 'आदर्शता के माध्यम से समृद्धि' लाने के लिए इसी तरह के अन्य उपायों को करेगी  ।

ढाका, बांग्लादेश में पीपुल्स मूवमेंट एंड ऑर्गनाइजेशन की एशियाई असेंबली के दौरान न्यूज़क्लिक के साथ चर्चा में देश के पूर्व प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल ने कहा, "नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टियां जनता के संघर्ष की अगुआ हैं" ।

विलय नेपाल की राजनीति में एक नए युग को चिह्नित करने की संभावना है और एकजुट करने वाली ताकतों में एक महत्वपूर्ण कदम होगा जो नवउदार नीतियों के खिलाफ  जनहित  को वैकल्पिक रूप पेश करेगा।

 

Communist Party Of Nepal
Madhav Kumar Nepal
Communist Party of Nepal (Unified Marxist-Leninist)

Related Stories

चीन के नेपाल मिशन की बढ़ती लोकप्रियता

बिगड़ते भारत-नेपाल संबंधों की कीमत चुका रहीं बिहार की नदियां और बेटियां

कम्युनिस्टों ने नेपाल चुनाव जीता, शासकीय पार्टियों को करारा झटका


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: अभी नहीं चौथी लहर की संभावना, फिर भी सावधानी बरतने की ज़रूरत
    14 May 2022
    देश में आज चौथे दिन भी कोरोना के 2,800 से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। आईआईटी कानपूर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल कहा है कि फिलहाल देश में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना नहीं है।
  • afghanistan
    पीपल्स डिस्पैच
    भोजन की भारी क़िल्लत का सामना कर रहे दो करोड़ अफ़ग़ानी : आईपीसी
    14 May 2022
    आईपीसी की पड़ताल में कहा गया है, "लक्ष्य है कि मानवीय खाद्य सहायता 38% आबादी तक पहुंचाई जाये, लेकिन अब भी तक़रीबन दो करोड़ लोग उच्च स्तर की ज़बरदस्त खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। यह संख्या देश…
  • mundka
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मुंडका अग्निकांड : 27 लोगों की मौत, लेकिन सवाल यही इसका ज़िम्मेदार कौन?
    14 May 2022
    मुंडका स्थित इमारत में लगी आग तो बुझ गई है। लेकिन सवाल बरकरार है कि इन बढ़ती घटनाओं की ज़िम्मेदारी कब तय होगी? दिल्ली में बीते दिनों कई फैक्ट्रियों और कार्यस्थलों में आग लग रही है, जिसमें कई मज़दूरों ने…
  • राज कुमार
    ऑनलाइन सेवाओं में धोखाधड़ी से कैसे बचें?
    14 May 2022
    कंपनियां आपको लालच देती हैं और फंसाने की कोशिश करती हैं। उदाहरण के तौर पर कहेंगी कि आपके लिए ऑफर है, आपको कैशबैक मिलेगा, रेट बहुत कम बताए जाएंगे और आपको बार-बार फोन करके प्रेरित किया जाएगा और दबाव…
  • India ki Baat
    बुलडोज़र की राजनीति, ज्ञानवापी प्रकरण और राजद्रोह कानून
    13 May 2022
    न्यूज़क्लिक के नए प्रोग्राम इंडिया की बात के पहले एपिसोड में अभिसार शर्मा, भाषा सिंह और उर्मिलेश चर्चा कर रहे हैं बुलडोज़र की राजनीति, ज्ञानवापी प्रकरण और राजद्रोह कानून की। आखिर क्यों सरकार अड़ी हुई…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License