आज के डेली राउंड-अप में नज़र डालेंगे कोरोना के ताज़े आकड़ो पर, साथ ही देखेंगे भोपाल से एक ग्राउंड रिपोर्ट जहां लॉकडाउन के चलते ट्रांसजेंडर कम्युनिटी भुखमरी की कगार पर आ गयी हैं | आखिर में रूबरू होंगे वरिष्ठ पत्रकार और लेखक नीलांजन से, जहां वह हाल ही में मथुरा और काशी में भी मंदिर बनाने की मांग और इन मंदिरों के आंदोलनों के विभिन्न पहलुओं पर बात कर रहे हैं |