केंद्र सरकार के नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 12 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी किसानों मंगलवार को ‘भारत बंद’ का एलान किया था। दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से ही भारत बंद का बड़े पैमाने पर असर देखने को मिला। किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठन सड़कों पर हैं। आज के बंद को सभी प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों, 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, भारत के बैंकों, बीमा क्षेत्र, विश्वविद्यालय और स्कूल के शिक्षकों/अधिकारियों, छात्रों, नौजवानों सहित महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के संगठनों का समर्थन मिला।