NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
कश्मीर में प्रदर्शन की ख़बर क्या सही थी?
यह तथ्य-जाँच इस प्रकार पुष्टि करती है कि बीबीसी और अल जज़ीरा द्वारा प्रसारित वीडियो को सौरा, श्रीनगर में शूट किया गया था।
पूजा चौधरी, प्रतीक सिन्हा
14 Aug 2019
bbc

10 अगस्त को बीबीसी, अलजज़ीरा और रायटर्स न्यूज़ ने ख़बर दी थी कि जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जा को ख़त्म करने के सरकार के फ़ैसले के खिलाफ श्रीनगर के सौरा में हजारों प्रदर्शनकारियों सड़कों पर उतरे। मीडिया आउटलेट ने दावा किया था कि "भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद, भारत सरकार ने पहले यह कहा कि ऐसा विरोध कभी नहीं हुआ। लेकिन अब तीन बाद यह स्वीकार किया कि श्रीनगर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

सरकार और सोशल मीडिया पर बीबीसी की रिपोर्ट के खिलाफ उठाए गए दावे निम्नलिखित थे।

- श्रीनगर में व्यापक विरोध प्रदर्शन नहीं हुए।

- बहुत ही छिटपुट विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें 20 से अधिक लोग शामिल नहीं थे।

- खबरें मनगढ़ंत हैं।

- फुटेज को कश्मीर में शूट नहीं किया गया था।

- प्रदर्शनकारियों पर कोई गोली नहीं चलाई गई।

वीडियो में कई स्थानों पर, प्रदर्शनकारियों को एक पोस्टर पकड़े हुए देखा जा सकता है जो कहता है - "अनुच्छेद 370 का हटाया जाना हमें स्वीकार्य नहीं है।"

भारत सरकार ने हाल ही में अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर से उसका विशेष दर्जा छीन लिया। इस बैनर की उपस्थिति साफ़ करती है कि फुटेज पुराना नहीं है। इसके अलावा, गृह मंत्रालय ने खुद पुष्टि की है कि विरोध प्रदर्शन हुए थे।

लोकेशन का सत्यापन

सोशल मीडिया पर कई दावे किए गए हैं कि कश्मीर में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। कई अन्य लोगों ने दावा किया कि भारत में अशांति नहीं हुई। हालांकि, फुटेज में कई दृश्य संकेतों से पता चलता है कि दृश्यों को श्रीनगर में शूट किया गया था।

1. जेनाब साहिब (Jenab Saeb) मस्जिद

बीबीसी फुटेज में एक मस्जिद 1:31 से 1:57 तक दिखाई देती है। वही मस्जिद - जिस पर सफ़ेद धारियों वाली एक हरी गुंबद और किनारे पर सफ़ेद और हरे रंग की मीनारें हैं - अल जज़ीरा फुटेज में भी 0:27 से लेकर 0:36 तक दिखाई देती है।

Capture_9.PNG

ऑल्ट न्यूज़ ने सौरा में मस्जिदों की तलाश की और पाया कि वीडियो में जो दिखाया गया है वह सौरा के अंचर (Anchar,Soura) इलाके में स्थित जेनाब मस्जिद है।

Capture_10.PNG

अल जज़ीरा द्वारा प्रसारित विरोध के एक अन्य वीडियो में मस्जिद अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

Capture_11.PNG

2. रमजान मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट

0:57 पर बीबीसी फुटेज में 'रमजान मेमोरियल' लिखा हुआ एक होर्डिंग दिखाई दे रहा है। यह श्रीनगर के सौरा में एक शैक्षणिक संस्थान है।

Capture_12.PNG

3. नाइस बेकरी

नाइस बेकरी का बोर्ड बीबीसी फुटेज में 00:59 से 1:08 तक देखा जाता है। यह शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज या (SKIMS) अस्पताल के पास सौरा में भी स्थित है।

Capture_13.PNG

4. तीनों स्थान 2.5 किमी के दायरे में हैं

Google मानचित्र दिखाता है कि सभी तीन प्रतिष्ठान - जनाब सेब मस्जिद, रमजान मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट और SKIMS अस्पताल की दूरी पैदल तय की जा सकती है।

Capture_14.PNG

5. शार्प साइट आई हॉस्पिटल

बीबीसी फुटेज के पहले कुछ सेकंड में, जहां लोगों को हेल्टर-स्केलेटर चलाते हुए देखा जा सकता है और बैकग्राउंड में शॉट्स देखे जा सकते हैं, हमने एक लैम्पपोस्ट पर एक बोर्ड (संभवतः एक विज्ञापन) देखा। हालांकि, वीडियो की गुणवत्ता खराब होने के कारण, बोर्ड को पढ़ना थोड़ा मुश्किल है। ऑल्ट न्यूज़ ने बीबीसी न्यूज़ से संपर्क किया और रॉ फुटेज लिया जिसमें बोर्ड अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जैसा कि नीचे दिए गए फोटो असेंबल में स्पष्ट है, बोर्ड पर लिखा है - शार्प साइट ’- जो कि चन्नोरा, श्रीनगर में एक नेत्र चिकित्सालय है।

Capture_15.PNG

यह तथ्य-जाँच इस प्रकार पुष्टि करती है कि बीबीसी और अल जज़ीरा द्वारा प्रसारित वीडियो को सौरा, श्रीनगर में शूट किया गया था। “धारा 370 का हनन” जैसे लिखे बैनरों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को भंग करने के सरकार के हालिया फैसले से अशांति फैल गई थी। लोगों का बड़ा जमावड़ा साबित करता है कि गृह मंत्रालय के दावे गलत हैं। बीबीसी की रिपोर्टों में दावा किया गया था  कि भीड़ को पीछे धकेलने के लिए लाइव राउंड फायर किये गए थे और बीबीसी ने भी दोहराया कि वे अपनी रिपोर्ट पर कायम हैं। ऑल्ट न्यूज़ इसे स्वतंत्र तौर पर जांचने में असमर्थ है। हालांकि, भारत सरकार ने फायरिंग से इनकार किया है।

. 

bbc news
Article 370
kashmir protest
home ministry
Amit Shah

Related Stories

कश्मीर में हिंसा का नया दौर, शासकीय नीति की विफलता

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

क्यों अराजकता की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है कश्मीर?

कैसे जम्मू-कश्मीर का परिसीमन जम्मू क्षेत्र के लिए फ़ायदे का सौदा है

क्या हिंदी को लेकर हठ देश की विविधता के विपरीत है ?

मोदी-शाह राज में तीन राज्यों की पुलिस आपस मे भिड़ी!

चुनावी वादे पूरे नहीं करने की नाकामी को छिपाने के लिए शाह सीएए का मुद्दा उठा रहे हैं: माकपा

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

जम्मू-कश्मीर: बढ़ रहे हैं जबरन भूमि अधिग्रहण के मामले, नहीं मिल रहा उचित मुआवज़ा

जम्मू-कश्मीर: अधिकारियों ने जामिया मस्जिद में महत्वपूर्ण रमज़ान की नमाज़ को रोक दिया


बाकी खबरें

  • भाषा
    ज्ञानवापी मामला : अधूरी रही मुस्लिम पक्ष की जिरह, अगली सुनवाई 4 जुलाई को
    30 May 2022
    अदालत में मामले की सुनवाई करने के औचित्य संबंधी याचिका पर मुस्लिम पक्ष की जिरह आज भी जारी रही और उसके मुकम्मल होने से पहले ही अदालत का समय समाप्त हो गया, जिसके बाद अदालत ने कहा कि वह अब इस मामले को…
  • चमन लाल
    एक किताब जो फिदेल कास्त्रो की ज़ुबानी उनकी शानदार कहानी बयां करती है
    30 May 2022
    यद्यपि यह पुस्तक धर्म के मुद्दे पर केंद्रित है, पर वास्तव में यह कास्त्रो के जीवन और क्यूबा-क्रांति की कहानी बयां करती है।
  • भाषा
    श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल
    30 May 2022
    पेश की गईं याचिकाओं में विवादित परिसर में मौजूद कथित साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की संभावना को समाप्त करने के लिए अदालत द्वारा कमिश्नर नियुक्त किए जाने तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गयी
    30 May 2022
    टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस इसके लिये जिम्मेदार है और राज्य सरकार की मिलीभगत से यह हुआ है।’’
  • समृद्धि साकुनिया
    कश्मीरी पंडितों के लिए पीएम जॉब पैकेज में कोई सुरक्षित आवास, पदोन्नति नहीं 
    30 May 2022
    पिछले सात वर्षों में कश्मीरी पंडितों के लिए प्रस्तावित आवास में से केवल 17% का ही निर्माण पूरा किया जा सका है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License