प्रधानमंत्री ने कश्मीर पर उन्हीं नेताओं की बैठक क्यों बुलाई, जिन्हें उनकी सरकार ने 'गुपकार गैंग' कहा था? बैठक में क्या हुआ और उसके बुलाने का असल वजह क्या था? इसके अलावा इस सप्ताह देश ने तानाशाही के एक कुख्यात दौर यानी इंदिरा गांधी शासन के आपातकाल को याद किया. मजे की बात हमारे आज के सत्ताधारियो ने भी उसे याद करते हुए तानाशाही की आलोचना की. क्या हमारे आज के शासकों को अपनी वाली ज्यादा भयानक तानाशाही नहीं दिख रही है? हर कदम पर आम लोगों को छलने और उनका ध्यान भटकाने वाले आज के शासकों की निरंकुशता की क्या असलियत है? #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विश्लेषण: