NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
क्या अमेरिका को अनदेखा करने में कामयाब होंगे दोनों कोरिया?
उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों के वाशिंगटन से आदेश न लेने की संभावना है, लेकिन ट्रम्प प्रशासन इस प्रायद्वीप पर शांति बहाल करने में रोड़े अटका रहा है।
विजय प्रसाद
14 Dec 2018
Translated by महेश कुमार
KOREA

सियोल (दक्षिण कोरिया): एक पूर्व दक्षिण कोरियाई राजनयिक, एक पुराना दोस्त जिसने व्यापार और विकास की दुनिया में अपने करियर का बड़ा हिस्सा गुजारा है, वह मुझसे सियोल में अपने घर में मिला। एक थका हुआ राजनयिक, वह अपनी बातों को सार्वजनिक नहीं करना चाहता है - हालांकि वह सेवानिवृत्त हो गया है – लेकिन वह बोलने के लिए अधिकृत नहीं है।

मुझे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लिए चल रही प्रक्रिया में दिलचस्पी है (संदर्भ के लिए, ट्राइकोंटिनेंटल: सोशल रिसर्च इंस्टीट्यूट का डोजियर देखें)। पिछली बार जब मैं अपने दोस्त से मिला था, तब उत्तरी कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग-अन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच शब्दों का युद्ध चल रहा था। ट्रम्प ने उस वक्त उत्तरी कोरिया के गारोटेट में अमेरिकी युद्धपोतों का बेड़े को भेजने की धमकी दी थी। यह एक भयानक समय था, लेकिन उसने साथ ही मुझे चेतावनी भी दी: कि युद्ध अभी सामने नहीं है। न ही अब, वह कहते हैं, क्योंकि गैर-सैन्य जोन में आवाजाही की आज़ादी है और मेरे अनुसार विस्फोटक सुरंगों का पता लगाया जा रहा है।

पिछले हफ्ते वॉल स्ट्रीट जर्नल के सम्मेलन में, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने उत्तरी कोरिया के बारे में अपना गुस्सा जताया। बोल्टन अक्सर उत्तर कोरिया में अमेरिकी सैन्य हमले की मांग करता रहा है, जिसमें कोरिया के नेतृत्व के खिलाफ एक निर्णायक हमला करने की गुजारिश भी शामिल है। यह गंभीर चीजें हैं। बोल्टन एक कठोर व्यक्ति है जो संयुक्त राज्य अमेरिका को ईरान और उत्तरी कोरिया, वेनेज़ुएला, क्यूबा और निकारागुआ के खिलाफ युद्ध में ले जाना चाहता है। यह अफगानिस्तान समेत कई अन्य देशों में चल रहे अमेरिकी हमलों के अतिरिक्त है - वह युद्ध जो खत्म नहीं होने देना चाहता है। सम्मेलन में, बोल्टन ने उत्तरी कोरिया के बारे में कहा कि, 'वे अब तक अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर पाए हैं।’ एक दूसरी ट्रम्प-किम बैठक - यदि होती है – तो इसमें शामिल होगा, जैसा कि बोल्टन ने कहा कि जून 2018 में सिंगापुर में किए गए समझौतों के भाग्य के बारे में भी चर्चा की जाएगी।

बोल्टन की टिप्पणी ने मेरे दोस्त की तरह अन्य शांत मनोदशा वाले लोगों को परेशान किया है। उन्होंने महसूस किया कि यह उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों के लिए सबसे अधिक युद्धप्रिय संदेश है। उन्होंने कहा कि अब तक गंभीर युद्ध के खतरे को टाला गया है। यदि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कहता है कि कुछ भी नहीं हो रहा है, और यदि कुछ चीजें हो रही हैं, तो वह सुझाव देता है कि कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। उत्तरी कोरिया के लिए प्रोत्साहन शून्य से नीचे है और दक्षिण में शांति के विपरीत विचार पैदा होता है। दक्षिण कोरिया में सभी तर्कों के खिलाफ, ऐसी किसी भी वार्ता या विवाद के निपटारे के लिए कोई बातचीत नहीं चाहते हैं। उनके लिए, मेरे दोस्त कहते हैं, एकमात्र बात है कि वे उत्तरी कोरियाई सरकार का पतन और दक्षिण द्वारा उस पर कब्ज़ा चाहते हैं। ऐसा नहीं होने वाला है, न ही चीन इसकी अनुमति देगा, जो नहीं चाहता कि अनिवार्य रूप से इसकी सीमा पर एक अमेरिकी प्रॉक्सी राज्य शासन करे।

अगस्त 2018 में, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने ऑटोमोबाइल के कार्यकारी स्टीफन बीगुन को वार्ता के लिए ट्रम्प प्रशासन के मुख्य व्यक्ति के रूप में चुना। उत्तरी कोरिया में बीएगुन के समकक्ष विदेश मामलों के उप मंत्री, चोई सूर्य हुई को माना जाता है। जब बीएगुन अक्टूबर में प्योंगयांग (उत्तरी कोरिया) गया, तो चोई सूर्य हुई चीन में था।

मेरे दोस्त का कहना है कि उत्तरी कोरिया समझता है कि चीन और रूस के साथ उसका सम्बंध उनकी रक्षा ढाल है। न तो चीनी और न ही रूस संयुक्त राज्य अमेरिका को उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की अनुमति देगा। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या रूस या चीन 2015 में सीरिया में रूसी विमान भेजने जैसी कार्यवाही कर सकते हैं। उनका मानना है कि न तो मॉस्को और न ही बीजिंग स्थिति को आगे बढ़ाना चाहेंगे। वे सभी पीछे के चैनलों का उपयोग संयुक्त राज्य अमेरिका को समझाने के लिए करेंगे कि वे उत्तर कोरिया पर एक बड़े हमले की अनुमति नहीं देंगे।

संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच धीमी बातचीत के चलते यह संभव नहीं है कि किम जोंग-अन द्विपक्षीय वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया आएंगे। सेवानिवृत्त राजनयिक कहते हैं, मून जेए-इन की दक्षिण कोरिया की उदार सरकार पर दबाव काफी भयंकर है। वह राष्ट्रपति मून के साथ सहानुभूति रखते हैं, जिसका एजेंडा पूरा है - जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु (जिनकी आधी आबादी गरीबी में बसर करती है) और राज्य और निगमों के बीच एक भ्रष्ट गठजोड़ की एक गंभीर गंभीर समस्या से त्रस्त है। हालांकि, मून और उनकी सरकार शांति प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यह असंभव है कि वे वाशिंगटन से कोई आदेश लेंगे। लेकिन ट्रम्प प्रशासन प्रायद्वीप में शांति की बहाली को आसान नहीं बनने दे रहा है।

North Korea
South Korea
US-North Korea
Korean Peninsula
USA
Donand Trump
Kim Jong-un

Related Stories

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव

अमेरिकी आधिपत्य का मुकाबला करने के लिए प्रगतिशील नज़रिया देता पीपल्स समिट फ़ॉर डेमोक्रेसी

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा

छात्रों के ऋण को रद्द करना नस्लीय न्याय की दरकार है

अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात

पश्चिम बनाम रूस मसले पर भारत की दुविधा

पड़ताल दुनिया भर कीः पाक में सत्ता पलट, श्रीलंका में भीषण संकट, अमेरिका और IMF का खेल?

क्यों बाइडेन पश्चिम एशिया को अपनी तरफ़ नहीं कर पा रहे हैं?

अमेरिका ने ईरान पर फिर लगाम लगाई


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License