NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्यों टूर दे फ्रांस के दौरान किसानों ने किया रास्ता जाम?
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की जल्दी में पुलिस ने आँसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन गलती से आँसू गैस की चपेट में खुद साइकिल चालक ही आ गये।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
26 Jul 2018
Tour de France farmers' protest
Image Courtesy : Twitter - Sporting Index

24 जुलाई को टूर दे फ्रांस 2018 के 16 वें चरण के दौरान सरकार की सहायता में कटौती का विरोध करते हुए किसानों ने रास्ता जाम कर दिया। कारकासोन  से शुरू हुई ये रेस जब 30 किलोमीटर ख़तम कर चुकी थी तभी किसानों ने भेड़ों और सूखी गाँस के ज़रिये सड़क को रोक दिया। 

प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते यह रेस 15 मिनट तक रोक दी गयी। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने की जल्दी में पुलिस ने आँसू  गैस का इस्तेमाल किया , लेकिन गलती से आँसू  गैस की चपेट में खुद साइकिल चालक ही आगये। कई साइकिल चालकों के आलावा  इसकी चपेट में साइकिलिंग जगत के दो सितारे क्रिस फ्रूम और टीम स्काय के जेरेट थॉमस भी आगये। 

फ्रांसीसी अधिकारियों को इस बात का सबसे ज़्यादा गिला है कि साइकिल चालक आँसू  गैस की चपेट में आगये, उन्हें ये चिंता है कि इससे देश की प्रतिष्ठा पर असर पड़ेगा। टूर दे फ्रांस, फ्रांस का सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन है, जिसे पूरी दुनिया में देखा जाता है। इस विरोध प्रदर्शन की वजह से अब दुनिया भर की नज़रें  फ्रांस के मिडी पायरेन्स और पीईजी  इलाके में चल रहे कृषि संकट पर होंगी। फीफा वर्ल्ड कप में देश की जीत के बाद के जशन में लगी फ्रांस की सरकार को इस समस्या पर ध्यान देने  के लिए एक और वजह मिल गयी है।  

इस इलाके में जिसका केंद्र टूलूज़ शहर है , ये पहली बार नहीं है कि इस तरह किसानों ने प्रदर्शन किया हो और शायद ये आखरी बार भी नहीं होगा । जिस तरह बहुत लोगों ने समझाया है ये ज़िंदा रहने की लड़ाई है। जो किसान सड़क को रोकने के लिए 200 भेड़ें , ट्रैक्टर और सूखी घाँस लेकर आये थे वह ’For the Piege region to live’( पीईजी इलाके के जीवन के लिए ) के बैनर भी लेकर आये थे। 

इस आंदोलन के प्रवक्ता ने fginsignt.com को बताया कि ये प्रदर्शन इलाके के किसानों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ है। उन्होंने कहा "हम टूर दे फ्रांस को इसीलिए रोकना चाहते थे जिससे हमें कुछ जवाब मिलें। हमने कृषि मंत्री से हमारे ग्रामीण इलाके की अनदेखी करने की समस्या के बारे में जवाब माँगे थे। तबसे 6 महीने हो गये हैं और हमें फिर भी जवाब नहीं मिला है। "हम रास्ता रोकने के लिए सूखी घांस और भेड़े लेकर गए थे लेकिन पुलिस ने हम पर आँसू  गैस चलाई। " फ्रांसीसी किसानों की समस्याओं के बारे तब पता चला जब फरवरी में टूलूज़ शहर को जाने वाले हाईवे को किसानों ने रोक दिया था। 

टूलूज़ शहर और टूर दे फ्रांस में हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन फ्रांसीसी सरकार द्वारा उन कृषि क्षेत्रों की संख्या को कम  करने के खिलाफ था जिन्हे यूरोपियन यूनियन से सब्सिडी मिल रही है। जिन इलाकों को खेती के लिए 'कम सहायक' माना जाता है उन्हें सरकार से आर्थिक मदद पाने का अधिकार है लेकिन सरकार ने इन इलाकों की सूची से 100 इलाकों का नाम हटा दिया है । अगर इस नीति को लागू कर दिया गया तो इलाके पर विपरीत असर पड़ेगा। इससे किसानों को हर साल €7,000 की सब्सिडी नहीं मिलेगी। 

Le Pont से बात करते हुए एक किसान ने कहा "गुस्सा तब बढ़ता है जब लोगों के पास को भविष्य नहीं होता।"टूलूज़ में प्रदर्शन के दौरान FDSEA किसान संगठन  की Sophie Maniagoने thelocal.fr को कहा कि किसान तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सर्कार इस समस्या को कोई वाजिब निकालती।  Maniago ने कहा "फिलहाल हमारा मनोबल इतना  है कि हम एक भी इंच पीछे नहीं हटने वाले।ये खेती की मौत है। हमें €8,000 से  €10,000  यूरो तक का नुक्सान होगा। ये इलाके ख़तम हो रहे हैं और खाली होते जा रहे हैं , गाँव मरने वाले हैं। "

बहुत से किसानों ने कहा है कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी और हिंसक भी हो सकती है। Maniago ने उस समय कहा था "ये विरोध प्रदर्शन से ज़्यादा  एक ग्रह युद्ध है। "  Thelocal.fr में छपी रिपोर्ट में फ्रांस के सबसे बड़े FNSEA के विचार भी रखे गए थे। FNSEA ने कहा कि सरकार के 'कम सहायक' कृषि इलाकों की योजना में बदलाव अन्यायपूर्ण है उन्होंने कहा कि यूरोपियन  यूनियन से आ रही राशि इन पिछड़े हुए इलाकों के कृषि उत्पादन के लिए बहुत ज़रूरी है। फ्रांस में इस मुद्दे पर सभी यूनियनें एक साथ हैं। उन्हें सरकार से एक 'निर्विवादित और निष्पक्ष ' लिस्ट चाहिए जिसमें सरकार इन पिछड़े हुए इलाकों की सच्चाई को ध्यान में रखे। यह मुद्दा पिछले एक साल से उभरकर  आ रहा है। इत्तेफाक से यह मुद्दा फिर से इसीलिए उभरकर आया जब टोर दे फ्रांस में किसानों ने विरोध के तौर पर रास्ता जाम करने का निर्णय लिया। 

tour de france
farmers' protest
France

Related Stories

विभाजनकारी चंडीगढ़ मुद्दे का सच और केंद्र की विनाशकारी मंशा

साम्राज्यवाद पर किसानों की जीत

मुंबई महापंचायत: किसानों का लड़ाई जारी रखने का संकल्प  

मालवा के किसान और खेतिहर मज़दूर कई संघर्षों से जूझ रहे हैं

विशेष : पांडिचेरी के आज़ादी आंदोलन में कम्युनिस्ट पार्टी की भूमिका

भारत बंद: ‘उड़ीसा में न्यूनतम समर्थन मूल्य ही अब अधिकतम मूल्य है, जो हमें मंज़ूर नहीं’

मुज़फ़्फ़रनगर में 'ऐतिहासिक' महापंचायत के लिए प्रचार, 2 लाख से अधिक किसान लेंगे भाग

कटाक्ष: ये जासूसी-जासूसी क्या है?

ग्राउंड ज़ीरो : किसानों का विरोध महज़ एमएसपी को लेकर नहीं, ग्रामीण भारत के कॉर्पोरेट अधिग्रहण को लेकर भी है

किसान आंदोलन: रोज़ जुड़ रहे कई और काफ़िले


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License