NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) का केरल मॉडल अन्य राज्यों के लिए एक सीख है
एलडीएफ़ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस अभियान को मंज़ूरी दे दी है, जिससे क़रीब 20 लाख से अधिक ग़रीबी की रेखा से नीचे गुज़र बसर कर रहे परिवारों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है।
टिकेंदर सिंह पंवार
15 Nov 2019
Kerala Model of Internet

देश भर के शहर और राज्य सरकारें यदि चाहें तो बुनियादी ढांचे में बेहद मामूली से निवेश के ज़रिये अपने नागरिकों के लिए सस्ती डाटा सेवाएं उपलब्ध कराने के रास्ते पर चल सकती हैं, जो राह केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की सरकार ने दिखाई है। सरकार ने राज्य में 1,548 करोड़ रुपये की मुफ़्त ऑप्टिक फ़ाइबर नेटवर्क (KFON) परियोजना को मंज़ूरी दे दी है। इस परियोजना के माध्यम से ग़रीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को 20 लाख से अधिक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान होने जा रही है। यह ख़बर केरल के कई शहरों के लिए भी अच्छी साबित होने वाली है क्योंकि इस नेटवर्क के आधार पर, 'स्मार्ट सिटी' की नींव रखी जा सकती है। इस तरह का आधारभूत ढांचा अगर राज्य सरकार के हाथों निर्मित किया जाता है तो इसके ज़रिये वह अपने नागरिकों को ढेर सारे लाभ पहुँचाने में सक्षम हो सकता है।

स्मार्ट शहरों का सारा बुनियादी ढांचा ही फ़ाइबर नेटवर्क के इस जाल को बिछाने पर आधारित है, जो कि शहरों में स्मार्ट प्रशासन की विभिन्न परतों के निर्माण के लिए आवश्यक है। बड़े बहुराष्ट्रीय निगमों की निगाह इस प्रकार के आधारभूत ढाँचे के निर्माण पर है और उनकी मंशा यह है कि उन्हें यह सुविधा भारतीय शहरों में ये आधारभूत ढांचे निर्मित करने की अनुमति मिल जाए, जिससे कि वे इन शहरों से बड़े पैमाने पर धन की उगाही कर सकें।

केरल मॉडल से, जिन कंपनियों के पास इंटरनेट सेवा प्रदाता का लाइसेंस है, वे राज्य में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए ऑप्टिकल फ़ाइबर नेटवर्क का उपयोग कर सकती हैं। यह परियोजना केरल राज्य विद्युत बोर्ड और केरल आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के माध्यम से लागू की जाएगी। इंटरनेट की सेवाओं में लाभ पर पर्याप्त अंकुश के ज़रिये यह राज्य के लोगों और सेवा प्रदाताओं, दोनों के लिए इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) के ज़रिये लाभ ही लाभ वाली स्थिति होगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को देश भर में लागू करने के बारे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार भी इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स और स्मार्ट कंट्रोल सेंटर के ज़रिये स्मार्ट सिटी नेटवर्क पर ज़ोर दे रही है, जिससे शहरों पर नज़र रखी जा सके और यह सुनिश्चित हो कि इसके ज़रिये उपयोगिता और उनकी निगरानी में पर्याप्त दक्षता प्राप्त हुई है। यहाँ पर बीजेपी मॉडल से सबसे बड़ा फ़र्क़ यही है कि वहाँ बुनियादी ढाँचे को खड़ा करने की ज़िम्मेदारी निजी कंपनियों के हाथों में है, और इस प्रकार, इस विशाल क्षेत्र में होने वाले लाभ पर पैंतरेबाज़ी कर भारी मात्रा में लाभ कमाने का खुला रास्ता उनके (निजी ऑपरेटरों) हाथ में रहेगा। 

यहाँ इस बात का उल्लेख करना आवश्यक होगा कि डिजिटल क्षेत्र में लगातार होने वाली खोजों का बाज़ार, बेहद विशाल है और बड़ी कम्पनियों की निगाह में शहर एक ऐसे संभावित स्थान हैं, जिसपर अपने हस्तक्षेप के ज़रिये अधिकाधिक लाभ कमाया जा सकता है। इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, स्मार्ट कण्ट्रोल कमांड सेंटर, या शहरों को स्मार्ट कैमरों के माध्यम से पूरी तरह से निगरानी में रखने के ज़रिये किया जा सकता है, इत्यादि। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) का बाज़ार क़रीब 19 ट्रिलियन का है।

फोर्ब्स के मुताबिक़ 2020 तक स्मार्ट सिटी इंडस्ट्री का बाज़ार क़रीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँच जायेगा। यह नया उद्योग सार्वजनिक सेवा के प्रावधानों का अधिकाधिक निजीकरण और वित्तीयकरण होते जाने का संकेत दे रहा है, और संपूर्णता में आम नागरिकों की क़ीमत पर कुछ चुनिंदा धनिकों को बेहतर सुविधा और सेवाएं प्रदान करने के काम में तेज़ी लाएगा, जिससे हमारे समाज में ग़ैर-बराबरी की रफ़्तार और तेज़ होगी।

हालाँकि, स्मार्ट हस्तक्षेप का केरल मॉडल आम लोगों के बड़े काम का साबित हो सकता है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि शहरों और राज्यों से अधिकतम मुनाफ़े की बोली लगाये जाने पर अंकुश लग सके। चूंकि राज्य के पैरास्टैटल (एक प्रकार से ऐसे संगठन जो राज्य की अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते हैं) फाइबर बिछाने का काम करेंगे, इसलिये राज्य सरकार और इस सम्बन्ध में शहरों के लिए कहीं आसान होगा कि इससे जो अतिरिक्त उपार्जन होगा उसे सस्ते इंटरनेट और सहायक सेवाओं के रूप में लोकतांत्रिक रूप से लोगों के बीच साझा किया जा सके। जैसा कि उल्लेख किया गया है, ये सेवाएं स्मार्ट पब्लिक यूटिलिटीज़ के रूप में होंगी और शहरों में ये बिलिंग या स्मार्ट परिवहन के रूप में हो सकती हैं। ये सारी चीज़ें नागरिकों को अपेक्षाकृत सस्ती क़ीमत पर मिल सकती हैं, क्योंकि यहाँ पर राज्य परस्ताटल के रूप में सबसे बड़ा जोखिम वहन करने की भूमिका में खड़ा रहेगा।

बार्सिलोना का अनुभव

बार्सिलोना की नगर परिषद ने सफलतापूर्वक सार्वजनिक डाटा के एकीकृत प्रबंधन के लिए एक कार्यालय के संचालन की शुरुआत की। समूचे तकनीकी ढांचे और शहर में चारों तरफ़ फैले सेन्सर्स के ज़रिये यह बेहद क़ीमती आंतरिक मूल्य वाले ढेर सारे डाटा पैदा करने, इकट्ठा करने, प्राप्त करने, सूचीबद्ध करने, प्रोसेस और साझा करने में सक्षम बन गया। नगर परिषद के अनुसार, ये डाटा सर्वजन हिताय के एक साझा स्रोत के रूप में जनता के हितों के एक बुनियादी ढांचे के रूप में विकसित हो गया है। यह शहर के लिए अब एक ऐसी चाभी के समान है जिसके उपयोग से कहीं अधिक तत्परता और लोकतांत्रिक तरीक़े से सार्वजनिक सेवाओं में सुधार लाने और लोगों को सशक्त बनाने के लिए नवीनतम खोजों को बढ़ावा देने का काम संभव हो सका है।

भारतीय शहरों के लिए

जैसा कि स्पष्ट है, भारतीय शहर भी स्मार्ट सिटी की सवारी के प्रति आकर्षित हैं। लेकिन शायद ही कुछ लोगों को मालूम हो कि इस बदलाव के पीछे मुख्य ड्राइवरी का इरादा वे बड़ी बड़ी कम्पनियाँ करना चाहती हैं जो अपने औज़ारों और समाधान के साथ शहरों में काम करने का इरादा रखती हैं, ताकि इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ बटोरा जा सके। शहर और राज्य सरकारें स्मार्ट समाधान देने के नाम पर इनके हुक्म के आगे मिमियाते हुए आत्मसमर्पण करने पर मजबूर हैं। दरअसल, इन स्मार्ट समाधानों की आड़ में, वे शहरों के कमांड सेंटर पर नियंत्रण रखते हैं और फिर डाटा के भारी प्रवाह के ज़रिये ख़ूब सारा माल कमाते हैं, जिसके बारे में शहर की स्थानीय सरकारों को भनक तक नहीं लगती।

हालांकि, शहर की सरकारें चाहें तो स्मार्ट शहरों के नेटवर्क में उचित हिस्सेदारी के लिए अपने अधिकार का दावा कर सकती हैं। शिमला में, जब लेखक को (शिमला नगर निगम के उप महापौर होने के नाते) एक सेवा प्रदाता द्वारा फ़ाइबर केबल बिछाने के लिए शहर को खोदने के लिए संपर्क किया गया था, तो ठेकेदार को खुदाई करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बजाय, उसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि यदि उसे शहर में डक्ट बिछाना है तो उसे इसकी अनुमति तभी मिलेगी जब वह स्थानीय प्रशासन के लिए भी दो डक्ट साथ में बिछाने का काम करे।

शुरू शुरू में तो इस ऑपरेटर ने इस अनुरोध पर अपनी रजामंदी नहीं दिखाई, लेकिन जब डक्ट और फ़ाइबर के लिए गड्ढा खोदने की इजाज़त नहीं मिली तो मजबूर होकर उसे इस प्रस्ताव पर राज़ी होना पड़ा। कई शहरों में, किस तरह से चीज़ें होंगी का अधिकार शहरी स्थानीय सरकारों के अधिकार क्षेत्र में निहित है। शहर की स्थानीय सरकार चाहे तो, वे सेवा प्रदाताओं पर दबाव डालकर अपने नागरिकों के हितों के लिए इसे एक बेहतर सौदेबाज़ी के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

सच्चाई यह है कि यदि शिमला शहर में शहरी प्रशासन अब स्मार्ट समाधान कमांड सेंटर चलाना चाहती है, तो उसे सिर्फ़ सेवा प्रदाता के सामने उचित सौदेबाज़ी के लिए खुली बोली रखनी होगी और उसके ज़रिये उसे जो लाभांश अर्जित होगा, उसे वह लोकतांत्रिक पद्धति से डाटा शेयरिंग और IOT के संदर्भ में आम लोगों को वापस दे सकती है, ताकि सस्ते और स्मार्ट समाधान पेश किए जा सकें। इस तरीक़े से, शहरों को बड़े बड़े बहुराष्ट्रीय कॉर्पोरेशन के चंगुल से बचाया जा सकता है जो अंततः शहर के डाटा नेटवर्क को न सिर्फ़ चलाते हैं बल्कि पूरी तरह से प्रतिनिधि के तौर पर शहर को चलाते हैं।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आपने नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Kerala Model of Internet of Things: Lesson for Other States

Internet of Things
Smart City Project
kerala government
LDF Government
Internet Basic Right
Right to Internet
Private Fibre Networks
Smart Solutions
Kerala Fibre Optic Internet
Low Cost Internet

Related Stories

गैर-स्टार्टर स्मार्ट सिटी में शहरों में शिमला कोई अपवाद नहीं है

केरल: गड़बड़ियों को रोकने के लिए सीपीआई (एम) की एलडीएफ़ सरकार के कामकाज़ पर होगी कड़ी नज़र

केरल की वाम सरकार ने महामारी के दौरान ग़रीबों के हित में सही फ़ैसला लिया

दिल्ली : बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने ‘पुलिस नृशंसता’ के खिलाफ 9 अगस्त को प्रदर्शन का आह्वान किया

न्यायालय ने बकरीद पर केरल सरकार की ‘छूट की अनुमति को अनुचित’ करार दिया

केरल में पूर्ण ग़रीबी उन्मूलन की प्रस्तावित योजना लागू होना तय

केरल सरकार ने दहेज निषेध नियमावली में किया बदलाव, ज़िले में तैनात किए ‘दहेज निषेध अधिकारी’

केरल : काइटेक्स विवाद क्या है?

ईएमएस स्मृति 2021 और केरल में वाम विकल्प का मूल्यांकन

केंद्र फूड किट मुहैया कराए, प्रवासी संकट कम करने के लिए पीडीएस को सार्वभौमिक बनाए


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License