NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
'खाते में 15 लाख' की तरह अब सवर्णों के लिए आरक्षण का जुमला!
आम समझ ये है कि नौकरियों और उच्च शिक्षा में सवर्ण वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण का फैसला हर खाते में 15 लाख के जुमले की तरह साबित होगा।
मुकुल सरल
07 Jan 2019
फाइल फोटो
Image Courtesy: Financil Express

(त्वरित टिप्पणी)

लोकसभा चुनाव से ऐन पहले मोदी सरकार ने एक और जुमला फेंका है! नौकरियों और उच्च शिक्षा में सवर्ण वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण का जुमला। लेकिन आम समझ ये है कि ये भी बिल्कुल हर खाते में 15 लाख के जुमले की तरह साबित होगा।

मोदी कैबिनेट ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव पास किया है। इसके लिए 8 लाख वार्षिक पारिवारिक आय सीमा और 5 एकड़ से कम भूमि और अगर आवासीय मकान है तो वो 1000 वर्ग फीट से कम होने की शर्त रखी गई है।

इसी के साथ तथाकथित मुख्यधारा के मीडिया ने इसे मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक कहकर प्रचारित करना शुरू कर दिया है। लेकिन सवर्ण यानी सामान्य वर्ग को फिलहाल ये आरक्षण मिलना संभव नहीं है।

आरक्षण का फैसला सिर्फ कैबिनेट निर्णय से नहीं हो सकता। कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे संविधान में संशोधन के लिए सदन के सामने रखा जाएगा। सरकार ने घोषणा की है कि वह संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन के लिए संसद में प्रस्ताव लाएगी। लेकिन जिस तरह के समीकरण हैं उसमें इसे पास करना संभव नहीं है। लोकसभा में इसे एकबारगी पास किया जा सकता है लेकिन राज्यसभा में ये मुमकिन नहीं हो पाएगा। और न इसे सुप्रीम कोर्ट मानेगा। सिर्फ एक चुनावी संदेश की दृष्टि से इसका थोड़ा महत्व है। इस मंशा को इसलिए भी समझा जा सकता है कि इसे शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मंगलवार, 8 जनवरी को संसद में पेश करने की तैयारी है।

क्या कहता है संविधान

सरकारी सेवाओं और संस्थानों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं रखने वाले पिछड़े समुदायों तथा अनुसूचित जातियों और जनजातियों से सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई है। संविधान निर्माताओं का मानना था कि जाति व्यवस्था के कारण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ऐतिहासिक रूप से पिछड़ी रही और उन्हें भारतीय समाज में सम्मान तथा समान अवसर नहीं दिया गया। इसी वजह से सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 15% और 7.5% के आरक्षण की व्यवस्था की गई। बाद में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए भी आरक्षण शुरू किया गया। ओबीसी को कुल 27% आरक्षण दिया गया है। इस प्रकार इन वर्गों के लिए कुल मिलाकर 49.5 फीसदी आरक्षण वर्तमान में लागू है।

नहीं हो सकता 50% से अधिक आरक्षण

संविधान की इस सब व्यवस्था के बाद भी आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर कई मौकों पर आदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि इससे समान अवसर की संविधान की गारंटी का उल्लंघन होगा। इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की अधिकतम सीमा तय की है। हालांकि, राज्य कानूनों ने इस 50% की सीमा को पार कर लिया है, लेकिन उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

आरक्षण को लेकर कुछ बातें और स्पष्ट करनी ज़रूरी हैं।

संविधान के तहत आर्थिक तौर पर आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। हमारा संविधान धर्म और संप्रदाय के आधार पर भी आरक्षण देने से रोकता है। संविधान के मुताबिक एससी-एसटी और ओबीसी को आरक्षण ज़रूर मिला है लेकिन ये जाति आधारित नहीं है, और न ये गरीबी उन्मूलन का कोई प्रोग्राम है, बल्कि ये सामाजिक न्याय की एक व्यवस्था है। यानी आरक्षण ऐतिहासिक तौर पर सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन के आधार पर दिया गया है।  

नौकरियां हैं कितनी?

रोज़गार के मोर्चे पर मोदी सरकार लगातार आलोचना झेल रही है। 2014 के आम चुनावों में नरेंद्र मोदी ने हर साल एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।

अगर मोदी सरकार सवर्ण वर्ग को नौकरियों में किसी तरह आरक्षण दे भी पाए तो भी सबसे बड़ा सवाल है कि सरकारी नौकरियां हैं कितनी। सरकार ने नये पदों का सृजन नहीं किया है, साथ ही पुराने पद भी कम कर दिए हैं।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के नवीनतम सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार जनवरी, 2018 से बेरोज़गारी में बढ़ोतरी लगातार पांच प्रतिशत से बढ़कर 28 दिसंबर को 7.3 प्रतिशत हो गई है।

कुल मिलाकर ये एक चुनावी जुमले से ज़्यादा कुछ साबित नहीं होने जा रहा।

असल वजह

दरअसल इस समय मोदी सरकार रफ़ाल मुद्दे पर बुरी तरह घिरी हुई है। नोटबंदी के बाद आरबीआई विवाद ने उसकी साख को नुकसान पहुंचाया है। तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार ने उसे और बैकफुट पर ला दिया है। राम मंदिर का हल उसके पास फिलहाल कुछ है नहीं। उसी के समर्थक उसपर धोखा देने का आरोप लगाने लगे हैं।

इसके अलावा एससी/एसटी एक्ट को लेकर पहले सुप्रीम कोर्ट में लचर पैरवी और फिर दलित वर्ग की नाराज़गी से घबराकर उसके लिए अध्यादेश लाने से सवर्ण वर्ग की नाराज़गी झेल रही मोदी सरकार इस असंतोष को किसी तरह कम करना चाहती है।

इसके अलावा भी अभी किसानों ने सरकार को ललकारते हुए 2018 में बड़ा आंदोलन किया और अब 8-9 जनवरी को मज़दूरों की देशव्यापी हड़ताल हो रही है। इस हड़ताल को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि इसमें अन्य कर्मचारी वर्ग भी शामिल हो रहा है। साथ ही किसानों ने भी मज़दूरों को समर्थन दिया है।

ऐसे में मोदी सरकार अब सवर्णों को आरक्षण का लालीपॉप देना चाहती है... आमतौर में सर्वण वर्ग में दलित और ओबीसी के आरक्षण को लेकर काफी अंसतोषण और भ्रम भी रहता है। बीजेपी सरकार शायद इसी का फायदा उठाना चाहती है। लेकिन अब देर हो चुकी है और ऐसे हथकंडों से कोई बात बनेगी, लगता नहीं है।

Reservation
Reservation Policy
upper castes reservation
economically backward
Constitution amend
government services
Higher education
Narendra modi
modi sarkar
chunavi rajniti
chunavi jumla
चुनावी जुमला

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़

हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License