खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि किस तरह से धर्म परिवर्तन कानून की आड़ में अंतरधार्मिक शादियों पर ख़ौफ का साया मंडरा रहा है। 28 नवंबर से अब तक 16 FIR, 50 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश और कर्नाटक की भाजपा सरकार भी ऐसे ही कानून ला रही हैं। इसके जरिये हिंदू राष्ट्र की फासिस्ट स्वरूप को अमल पर लाया जा रहा है। इस मुद्दे पर ऐपवा की कविता कृष्णन और एनएपीएम की अरुंधति धुरू से ख़ास बातचीत की।