NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
लाखों मज़दूरों की नौकरी संकट में, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में गंभीर संकट का दौर जारी
निसान के बाद आज गुरुवार को दो और बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज और मारुति सुज़ुकी ने कहा कि उनकी बिक्री मेंभारी गिरावट आई है। जहाँ बजाज ऑटो की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत गिरकर 3,81,530 वाहन हुई,वही दूसरी तरफ़ मारुति सुज़ुकी की बिक्री में जुलाई महीने में 33 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
01 Aug 2019
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में  गंभीर संकट का दौर जारी 

पिछले साल सितंबर से मांग की कमी  और अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग संकट का सामना कर रहा है। 

निसान के बाद आज गुरुवार को दो और बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज और मारुति सुज़ुकी ने कहा कि उनकी बिक्री मेंभारी गिरावट आई है। जहाँ बजाज ऑटो की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत गिरकर 3,81,530 वाहन हुई,वही दूसरी तरफ़ मारुति सुज़ुकी की बिक्री में जुलाई महीने में 33 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। दोनों कंनपियों ने यह जानकरी गुरुवार को एक बयान जारी कर के दी है।

इस बयान में कहा गया है कि बजाज ऑटो की कुल बिक्री पिछले साल जुलाई में 4,00,343 थी।
बजाज कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 2,37,511 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत गिरकर 2,05,470 वाहनों पर आ गयी।

आलोच्य माह के दौरान कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,32,680 इकाइयों से तीन प्रतिशत गिरकर 3,22,210 इकाइयों पर आ गयी।

कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 67,663 इकाइयों से 12 प्रतिशत गिरकर 59,320 इकाइयों पर आ गयी।

इस दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया।

वहीं यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 इकाइयों की बिक्री की थी।

आलोच्य महीने के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 प्रतिशत गिरकर 98,210 इकाइयों पर आ गयी।

इस दौरान आल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 37,710 इकाइयों की तुलना में 69.30 प्रतिशत गिरकर 11,577 इकाइयों पर आ गयी।
स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिज़ायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 इकाइयों से 22.70 प्रतिशत गिरकर 57,512 इकाइयों पर आ गयी।

मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज़ की बिक्री पिछले साल के 48 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 2,397 इकाइयों पर पहुंच गयी।
विटारा ब्रेज़ा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 प्रतिशत गिरकर 15,178 इकाइयों पर आ गयी।
इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 प्रतिशत गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया |

भारतीय ऑटो उद्योग के हित का प्रतिनिधित्व करने वाली एक शीर्ष संस्था, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट मैन्युफ़ेक्चर्स एसोसिएशन (ACMA), ने 24 जुलाई को ही कहा था कि ऑटोमोबाइल उद्योग में मंदी जारी है, इसमें तत्काल  सरकारी हस्तक्षेप की मांग करते हुए बताया कि लगभग 10 लाख नौकरियां जा सकती हैं। मांग को बढ़ाने के लिए माल और सेवा कर(GST) में कमी करने का भी अनुरोध किया गया था।

एसीएमए, जो ऑटो कंपोनेंट उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है, और जो अकेले लगभग 50 लाख लोगों को रोज़गार देता है, उसने पूरे ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए एक समान जीएसटी 18% की मांग की है ताकि उद्दोग को  पुनर्जीवित किया जा सके जो अब बिक्री में 10 महीने से लगातर गिर रही है।

एसीएमए के अध्यक्ष राम वेंकटरमणि ने स्थिति को "अभूतपूर्व" बताते हुए कहा था कि पिछले कई महीनों से सभी खंडों में वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी है, जिससे मज़दूर और वर्किंग यूनिट भी प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, "अगर यही प्रवृत्ति जारी रहती है, तो कंपनियाँ छंटनी करने को मजबूर हो जाएंगी और अनुमानित 10 लाख लोगों का रोज़गार जा सकता है।”

इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फ़ेडरेशन (AIRTWF), जो भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (CITU) से संबद्ध है, इसके महासचिव केके दिवाकरण ने कहा, "अगर संकट जारी रहता है, उद्योग में सीधे तौर पर काम करने वाले लोगों के साथ-साथ ऑटोमोबाइल उद्योग से संबंधित सेवा क्षेत्र के श्रमिकों में छोटे पैमाने पर डीलर, वर्कशॉप मालिक, मैकेनिक आदि शामिल हैं सभी पर इसका नकरत्मक प्रभाव पड़ेगा।”

जबकि निसान की 1,700 श्रमिकों की योजना के साथ छंटनी शुरू की जा चुकी है। हालांकि निसान का कहना है कि यह उनकी वैश्विक प्रकिया का हिस्सा है, लेकिन भारत में लगभग 13.5% लोग निकाल चुके हैं। हालांकि, पिछले सितंबर में निसान मोटर इंडिया उद्योग संकट के कारण लागत में कटौती के हिस्से के रूप में कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से अलग करने की योजना लाया था।

दिवाकरन ने कहा, "इस मंदी का ही असर है कि मारुति ने काम के दिनों की संख्या में कटौती की है। सप्ताह में सात दिन काम करने के बजाय, कंपनी इस संकट के कारण सप्ताह में पाँच या छह दिन काम करती है।"

Indian Automobile Industry
Crisis in Automobile Industry
Lay off in Automobile industry
Nisan Layoff
Crisis in Indian Transport system
public transport system
Private Sector Job
Crisis in Indian Private Sector
Anti Worker Central Government
Anti Worker BJP Government

Related Stories

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी जारीः तीन महीने में दो लाख कर्मियों की हुई छंटनी


बाकी खबरें

  • वी. श्रीधर
    आर्थिक रिकवरी के वहम का शिकार है मोदी सरकार
    03 Jun 2022
    सकल घरेलू उत्पाद के नवीनतम अनुमानों से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था रिकवरी से बहुत दूर है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 
    03 Jun 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,041 नए मामले सामने आए हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 हज़ार 177 हो गयी है।
  • mundka
    न्यूज़क्लिक टीम
    मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'
    02 Jun 2022
    देश की राजधानी दिल्ली के पश्चिम इलाके के मुंडका गाँव में तीन मंजिला इमारत में पिछले महीने हुई आग की घटना पर गुरुवार को शहर के ट्रेड यूनियन मंच ने श्रमिकों की असमय मौत के लिए जिम्मेदार मालिक,…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग
    02 Jun 2022
    दिल्ली में मुंडका जैसी आग की ख़तरनाक घटनाओं के ख़िलाफ़ सेंट्रल ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया।
  • bjp
    न्यूज़क्लिक टीम
    बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !
    02 Jun 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे में आज अभिसार शर्मा चर्चा कर रहे हैं बीजेपी सरकार जिस तरह बॉलीवुड का इस्तेमाल कर रही है, उससे क्या वे अपना एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं?
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License