NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
भारत
राजनीति
लाल किला: संरक्षण के नाम पर विरासत से खिलवाड़
साल भर से अधिक बीतने को है, लाल किला में शौचालय और पेय जल की व्यवस्था तो हो चुकी हैं। लेकिन वैश्विक स्तर पर पर्यटकों को जो सुविधाएं देने के बात कही गई थी, वह कहीं नजर नहीं आती है।
प्रदीप सिंह
21 Jul 2019
Adopt a Heritage
Red Fort adoption

केंद्र सरकार की अनूठी योजना ‘Adopt a Heritage- अपनी धरोहर-अपनी पहचान’ को शुरू हुए एक वर्ष बीत चुके हैं। साल भर के अंदर केंद्र सरकार करीब सौ से ज्यादा ऐतिहासिक इमारतों, किलों, महल और मंदिरों को निजी कंपनियों के हवाले कर चुकी है। ऐसे अधिकांश किले-महल-मंदिर भारत के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के अधीन हैं। कई ऐतिहासिक-सांस्कृतिक इमारतें विश्व-विरासत की सूची में भी शामिल हैं। भारत की ऐतिहासिक विरासतों को निजी कंपनियों को सौंपने के पीछे जो तर्क और कारण दिए गए वो बहुत ठोस नजर नहीं आते हैं।

IMG_20190712_163333_0.jpg

पर्यटन मंत्रालय का कहना है कि विरासत स्थलों को वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। योजना का एकमात्र उद्देश्य वहां पर्यटकों के लिए जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। साल भर के अंदर इन निजी कंपनियों ने ऐसे स्थलों को कितना सुविधा-संपन्न बनाया है, इस स्टोरी में हम इसी का आकलन करेंगे।

13 अप्रैल, 2018 को विश्व विख्यात दिल्ली का लाल किला डालमिया भारत लिमिटेड को सौंप दिया गया। डालमिया भारत लिमिटेड को इसके पहले किसी पुरातात्विक इमारत के संरक्षण का अनुभव नहीं था। समझौते के तहत कंपनी को पर्यटकों के लिए सार्वजनिक सुविधाओं का विकास करना था। उस समय कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था कि कंपनी ने आगामी पांच सालों के लिए दिल्ली के लाल किला और आंध्र प्रदेश के कडप्पा स्थित गंडीकोटा किले को गोद लिया है। कंपनी सीएसआर इनिशिएटिव यानी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इनका रखरखाव करेगी। कंपनी पर्यटकों के लिए शौचालय, पीने का पानी, रोशनी की व्यवस्था करने और क्लॉकरूम आदि बनवाने के लिए अनुमानित 5 करोड़ प्रतिवर्ष खर्च करेगा।

IMG_20190712_163151.jpg

डालमिया ग्रुप पर लाल किला को सैलानियों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाने और उसके सौंदर्यीकरण की भी जिम्मेदारी है। इसमें एप बेस्ड गाइड डिजिटल स्क्रिनिंग, फ्री वाईफाई, डिजिटल इंटरैक्टिव कियोस्क, टेक्टाइल मैप, टॉयलेट अपग्रेडेशन,रास्तों पर लाइटिंग बैटरी से चलने वाले व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, सर्विलांस सिस्टम और कैफेटेरिया आदि शामिल है। लेकिन साल भर से अधिक बीतने को है, लाल किला में शौचालय और पेय जल की व्यवस्था तो हो चुकी हैं। लेकिन वैश्विक स्तर पर पर्यटकों को जो सुविधाएं देने के बात कही गई थी, वह कहीं नजर नहीं आती है।

लाल किला विश्व भर में प्रसिद्ध है इसलिए साल के प्रत्येक महीने वहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इसलिए सबसे पहले टिकट और पर्यटकों को अंदर प्रवेश की सुविधा को बढ़ाने की जरूरत थी। पर्यटकों को सबसे ज्यादा असुविधा टिकट लेने में होती है। टिकट काउंटर पर पहले की तरह ही बेतरतीब भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों को अंदर जाने के जरूर पहले से अधिक घुमावदार रास्ता तय करना पड़ रहा है। किले के अंदर का भी यही दृश्य है।  

IMG_20190712_163740.jpg

लाल किले के सामने ठंडा पानी बेचने वाले इमरान इस बात की तस्दीक करते हैं। साल डेढ़ साल में क्या यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई या बढ़ोत्तरी हुई है?,इस सवाल पर वह कहते हैं “पिछले पंद्रह साल से यहां मैं धंधा कर रहा हूं, पर्यटकों की संख्या किसी दिन कम होती है तो किसी दिन ज्यादा पर्यटक आते हैं। साल भर के अंदर तो मुझे यह नहीं दिखा कि पहले की अपेक्षा भीड़ बहुत ज्यादा आने लगी हो। बात साफ है कि इस योजना से पर्यटकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है।”

‘Adopt a Heritage’ योजना का मूलमंत्र ‘Preserving the Past for the Future’ है -यानी भविष्य के लिए अतीत का संरक्षण। लेकिन लाल किला के अंदर जिस तरह तोड़-फोड़ और निर्माण कार्य चल रहा है उसे देख कर तो यही कहा जा सकता है कि एक योजना के तहत देश के विरासतों को संरक्षित नहीं बल्कि नष्ट करने का काम किया जा रहा है।  

IMG_20190712_164031.jpg

ऐतिहासिक इमारतों में कोई भी काम पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अनुमति से होता है। लाल किला के अंदर भी निर्माण में लगी एजेंसियों का कहना है कि वे एएसआई के निर्देशन में काम कर रही हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इतनी प्राचीन इमारत में जिस तरह से निर्माण हो रहा है क्या वह उचित है। फिलहाल पहले लाल किला के इतिहास और अतीत में उसके साथ हुए छेड़छाड़ को याद करना भी ज़रूरी है।

मुगल शहंशाह शाहजहां ने 1638 में लाल किले के निर्माण के आदेश दिये थे जो 1649 में बनकर तैयार हुआ। पुरानी दिल्ली के इलाके में स्थित, लाल बलुआ पत्थर से निर्मित होने के कारण इसे लाल किला कहा जाता है। कभी मुगलिया सल्तनत की शान रहे इस किले को समय समय पर कई हमलों को झेलना पड़ा। लाल किले पर 1739 में कुख्यात आक्रमणकारी नादिर शाह ने हमला किया था। इस हमले में लाल किला को काफी नुकसान हुआ था। 18वीं सदी में कुछ लुटेरों एवं आक्रमणकारियों ने इसके कई भागों को क्षति पहुंचाई  थी तो 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद किले को ब्रिटिश सरकार ने अपने हाथ में ले लिया। किले पर ब्रिटिश सेना का कब्जा़ हो गया, एवं कई रिहायशी महल नष्ट कर दिये गये। इसे ब्रिटिश सेना का मुख्यालय भी बनाया गया। इसी संग्राम के एकदम बाद बहादुर शाह जफर पर यहीं मुकदमा भी चला था। ब्रिटिश हुकूमत ने सन् 1913 में इसे राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया था। इसके बाद लाल किला को संरक्षित करने के कुछ प्रयास किए गए। स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास लाल किले से जुड़ा हुआ है। यहीं पर  नवंबर 1945 में इण्डियन नेशनल आर्मी के तीन अफसरों का कोर्ट मार्शल किया गया था। देश आजाद होने के बाद भारतीय सेना ने इस किले का नियंत्रण ले लिया था। 22 दिसम्बर 2003 को भारतीय सेना ने 56 साल पुराने अपने कार्यालय को हटाकर लाल किला खाली कर दिया और एक समारोह में पर्यटन विभाग को सौंप दिया। इस ऐतिहासिक किले को वर्ष 2007 में युनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया।

IMG_20190712_164026.jpg

1857 के बाद अंग्रेजों ने लाल किला के अंदर कई निर्माण और ध्वंस किए। कई महलों और इमारतों का नष्ट कर सैनिक छावनियों का निर्माण किया गया। लेकिन समय बीतने के साथ इमारतें कमजोर होती जाती हैं। ऐसे परिसर में किसी प्रकार के निर्माण और ध्वंस का कार्य मूल इमारत को हानि पहुंचाता है। अब पर्यटकों की सुविधा के नाम पर जिस तरह लाल किला परिसर के अंदर ब्रिटिशकालीन इमारतों को जेसीबी से गिराया जा रहा है, वह अंतत: लाल किले के लिए कहीं से भी हितकर नहीं है

Delhi
Central Government
Narendra modi
BJP
Red Fort
privatization

Related Stories

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक

ख़बरों के आगे-पीछे: केजरीवाल के ‘गुजरात प्लान’ से लेकर रिजर्व बैंक तक

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

बात बोलेगी: मुंह को लगा नफ़रत का ख़ून

ख़बरों के आगे-पीछे: पंजाब पुलिस का दिल्ली में इस्तेमाल करते केजरीवाल

इस आग को किसी भी तरह बुझाना ही होगा - क्योंकि, यह सब की बात है दो चार दस की बात नहीं

ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?

ख़बरों के आगे-पीछे: भाजपा में नंबर दो की लड़ाई से लेकर दिल्ली के सरकारी बंगलों की राजनीति

बहस: क्यों यादवों को मुसलमानों के पक्ष में डटा रहना चाहिए!


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 861 नए मामले, 6 मरीज़ों की मौत
    11 Apr 2022
    देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.03 फ़ीसदी यानी 11 हज़ार 58 हो गयी है।
  • nehru
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या हर प्रधानमंत्री एक संग्रहालय का हक़दार होता है?
    10 Apr 2022
    14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेहरू स्मृति संग्रहालय और पुस्तकालय की जगह बने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगेI यह कोई चौकाने वाली घटना नहीं क्योंकि मौजूदा सत्ता पक्ष का जवाहरलाल…
  • NEP
    नई शिक्षा नीति का ख़ामियाज़ा पीढ़ियाँ भुगतेंगी - अंबर हबीब
    10 Apr 2022
    यूजीसी का चार साल का स्नातक कार्यक्रम का ड्राफ़्ट विवादों में है. विश्वविद्यालयों के अध्यापक आरोप लगा रहे है कि ड्राफ़्ट में कोई निरंतरता नहीं है और नीति की ज़्यादातर सामग्री विदेशी विश्वविद्यालयों…
  • imran khan
    भाषा
    पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को होगा
    10 Apr 2022
    पीएमएल-एन के शहबाज शरीफ, पीटीआई के कुरैशी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया। नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए सोमवार दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी।
  • Yogi
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: भाजपा में नंबर दो की लड़ाई से लेकर दिल्ली के सरकारी बंगलों की राजनीति
    10 Apr 2022
    हर हफ़्ते की प्रमुख ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License