मज़दूरों के यह बयानात गुजरात के कडी शहर में औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों के हालात पर हुए एक पैनल डिस्कशन का हिस्सा हैं, जिसका आयोजन Rosa Luxumburg Stifung के साथ मिल कर प्रयास ने किया था।
इस एपिसोड में मज़दूर बात कर रहे हैं कडी शहर क्षेत्र में यूनियन बना कर इकट्ठा होने की ज़रूरत क्यों है। गुजरात की कृषि आधारित इंडस्ट्रीज़ में कॉटन जिनिंग और उसके अंतर्गत आने वाले ऑयल कृशिंग सोलवेंट प्लांट की संख्या मुख्यतः ज़्यादा है। बल्कि देश भर में ऐसी सबसे ज़्यादा कंपनियाँ गुजरात में ही हैं।
कर्मचारियों के अहम मुद्दों में ज़रूरत से ज़्यादा काम, काम करने की असुरक्षित स्थिति, ग़ैर-आधिकारिक मस्टर रोल, काम की जगहों पर गंदगी और किसी भी तरह का कोई भत्ता या लाभ ना मिलना भी शामिल है।