30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और शहीद दिवस पर देश भर में एक मेगा मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। "जन एकता जन अधिकार आंदोलन" के बैनर तले कई संगठन नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA ) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC ) के विरोध में एक दिवसीय उपवास और कैंडल लाइट मार्च करेंगे । इस सन्दर्भ में AIKS (आल इंडिया किसान सभा ) के Joint secretary विजू कृष्णन से बातचीत।