किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में झारखंड और बिहार में वामपंथी दलों–जन संगठनों के साथ साथ गैर भाजपायी सभी विपक्षी दलों का भी सड़कों का अभियान निरंतर जारी है। इस डेली राउंडअप में हमारी नज़र होगी किसान आंदोलन, सरकार के साथ वार्ता और कोरोना अपडेट पर।