2018 में पर्यटन में 57 बिलियन डॉलर खर्च किए थे जो इस साल 4.3 लाख करोड़ के बराबर होता। पर इस साल कोरोना के कारण केवल 20% ही पर्यटन पर खर्च हुए। इसी बचे हुए पैसों से मिडिल क्लास त्योहारों में ख़रीददारी कर रहा है। ज़्यादा ख़रीददारी का मतलब पूँजीपतियों का मुनाफ़ा।