न्यूज़क्लिक ने हाल ही में सरकारी वकील रोहिणी सालियान द्वारा मालेगांव ब्लास्ट को लेकर किए गए खुलासे पर मानवाधिकार वकील नंदिता हक्सर से बात की. नंदिता ने मौजूदा सरकार का कट्टरपंथी रवैया समझाते हुए बताया कि इस बात पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि रोहिणी जी से आरोपियों के साथ नर्मी बरतने के लिए कहा गया. उन्होंने समझाया कि मालेगांव ब्लास्ट हिंदुत्व संगठनों द्वारा किया गया एक पूर्वनिर्धारित हमला था जो सुनियोजित एवं संगठित समूह द्वारा किया गया. इस संगठन का नाम अभिनव भारत है. नंदिता ने बताया कि यह वारदात एक इंसान प्रज्ञा ठाकुर या कर्नल पुरोहित की वजह से नहीं बल्कि एक संगठन के वजह से हुई जिसका मकसद देश में रह रहे अल्पसंख्यकों को भयभीत करना था. नंदिता ने साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव पर भी प्रकाश डाला.
