महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रसायन (केमिकल) फैक्ट्री में शनिवार सुबह कई सिलेंडर फटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 58 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे। हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ।
पहले दस मज़दूरों की मौत और 40 के घायल होने की ख़बर आई। उसके बाद पुलिस ने बताया कि रसायन कंपनी में सिलेंडरों में विस्फोट की घटना में मृतक संख्या बढ़कर 13 हो गई है। और 58 घायल हैं।
शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने कहा, ‘‘फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए। बचाव कार्य अभी जारी है।’’
पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग के कई दल बचाव कार्य में जुटे हैं।