१ मई को लेफ्ट वर्ल्ड ने अपने ही दुकान के बगल में मई डे कैफ़े का उद्धघाटन किया। यह जगह एक सांस्कृतिक भवन समूह का भाग हैं जहाँ पर जन नाट्य मंच अपने नाटकों का पूर्वाभ्यास करते हैं और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं से मेल-जोल बढ़ाते हैं ।
इस उपलक्ष्य में लाल बैंड के तैमूर रहमान ने शहीदों पर फ़ैज़ द्वारा लिखे गए गीत को प्रस्तुत किया। न्यूज़क्लिक ने शहीदोँ पर एक फ़ीचर तैयार किया है जिनमें कि हे मॉर्केट फ़ई, भगत सिंह, चे गुवेरा, अमिकर प्रमुख हैं ।
