NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
विज्ञान
भारत
राजनीति
“मिशन शक्ति” के लिए वैज्ञानिकों को बधाई, “चुनाव प्रचार” के लिए मोदी की आलोचना
नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को अपनी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश किया है। जिसकी आलोचना भी हो रही है। आलोचना इस घोषणा के तरीके और टाइमिंग को लेकर हो रही है। इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी कहा जा रहा है जिसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की जा रही है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
27 Mar 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Photo: IANS/ Video grab RSTV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत एंटी सैटेलाइट मिसाइल यानी उपग्रह-भेदी क्षमता हासिल कर चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बन गया है। उन्होंने इसे सभी देशवासियों के लिए गर्व का क्षण बताया। टीवी पर देश के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "हमारे वैज्ञानिकों ने कुछ समय पहले पृथ्वी की निचली कक्षा में 300 किलीमीटर दूर एक उपग्रह को नष्ट कर दिया।"

उन्होंने कहा, "ए-सैट ने पूर्व निर्धारित लक्ष्य सिर्फ तीन मिनट में नष्ट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने खुद को अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर स्थापित कर दिया।"

प्रधानमंत्री ने कहा, " 'मिशन शक्ति' कठिन अभियान था, लेकिन यह बहुत बड़ी सफलता है।" उन्होंने कहा कि इस अभियान में जटिल अंतरिक्ष कुशलताओं का उपयोग किया गया। अभी तक यह तकनीक सिर्फ अमेरिका, चीन और रूस के पास थी।

मोदी ने कहा कि मिशन में किसी अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया। उन्होंने कहा, "देश के लिए यह गर्व का क्षण है। हमारे वैज्ञानिकों ने यह कर दिखाया।"

उन्होंने कहा, "यह नई तकनीक किसी के खिलाफ नहीं है। यह सिर्फ देश के विकास के लिए है। हम यह सिर्फ अपनी सुरक्षा और रक्षा के लिए कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य शांति कायम रखना है, न कि युद्ध जैसे हालात बनाना।"

नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि को अपनी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश किया है। जिसकी आलोचना भी हो रही है। आलोचना इस घोषणा के तरीके और टाइमिंग को लेकर हो रही है। सभी विपक्षी दलों ने इसे लेकर वैज्ञानिकों की तो सराहना की है लेकिन नरेंद्र मोदी पर तीखे कटाक्ष किए हैं। इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी कहा जा रहा है जिसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की जा रही है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर परोक्ष रूप से मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा :

“बहुत बढ़िया DRDO आपके काम पर बेहद गर्व है।

मैं पीएम को विश्व रंगमंच दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”

Well done DRDO, extremely proud of your work.

I would also like to wish the PM a very happy World Theatre Day.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2019

सीपीआई (एम) ने भी इस काम के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी लेकिन मोदी सरकार पर सवाल भी उठाए। पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने अपने ट्वीट में कहा, “सीपीआई (एम) हमारे वैज्ञानिकों को लॉ अर्थ ऑरबिट सैटेलाइट के विकास, परीक्षण और लक्ष्यीकरण में एक और सफलता के लिए बधाई देती है।

इस तरह के मिशन को आम तौर पर संबंधित वैज्ञानिक प्राधिकारियों द्वारा राष्ट्र और दुनिया के लिए घोषित किया जाना चाहिए।”

इसी के साथ उन्होंने बताया कि भारत ने इस क्षमता को 2012 में हासिल कर लिया था जिसे उस समय DRDO द्वारा घोषित किया था।

That India had developed this capability was announced by DRDO in 2012. Following the successes of India’s anti-ballistic missile defence programme and the Agni series of missiles, this capability was incorporated into the anti-satellite weapon development programme. 2/n

— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 27, 2019

सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, “आज एंटी-सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च की गई है, अगला आइटम #ModiBiopic होगा, # Election2019 के दौरान कोई अन्य लॉन्च?”

उन्होंने कहा, “एक मिसाइल लॉन्च की थी, जिसे सब जानते हैं #नोटबैन जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। मुझे लगता है कि इस पूरे चुनाव सीजन और लॉन्च की ज़रूरत होगी।”

Today anti-satellite missile has been launched, next item will be the #ModiBiopic, any other launch scheduled during #Elections2019? A missile launch is after all no #NoteBan that people will remember for long, more launches will be needed I guess to last this entire poll season.

— Dipankar (@Dipankar_cpiml) March 27, 2019

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “कायदे से इसरो की वैज्ञानिक टीम को ही ये उपलब्धि बतानी चाहिए थी. लेकिन पुरानी कहावत है माल महाराज का मिर्ज़ा खेले होली....”

कायदे से इसरो की वैज्ञानिक टीम को ही ये उपलब्धि बतानी चाहिए थी. लेकिन पुरानी कहावत है माल महाराज का मिर्ज़ा खेले होली.... #PMAddressToNation

— Manoj K Jha (@manojkjhadu) March 27, 2019

गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने मैला ढोने की प्रथा और सीवर में मौत का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, “प्रिय प्रधानमंत्री, मैं डीआरडीओ की उपलब्धि पर खुश हूं। क्या अब हम मैनुअल स्कैवेंजिंग (हाथ से मैला उठाने की प्रथा) के उन्मूलन पर बात कर सकते हैं। माफ़ कीजिए, मैं भूल गया था कि सीवर में मौत के मामले में गुजरात दूसरे स्थान पर है। वास्तव में उपलब्धि।

Dear PM, I'm happy for DRDO's achievement in space. Now can we discuss about a technology to eradicate manual scavenging? Oh sorry, I forgot that Gujarat stands second in sewer deaths. Achievement indeed. #MissionShaktihttps://t.co/IBBaekXwrz

— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) March 27, 2019

इसके अलावा उन्होंने 2012 की इंडिया टुडे की ख़बर को साझा करते हुए मोदी जी की घोषणा पर सवाल उठाया। इस खबर में बताया गया है कि भारत ने लो ऑरबिट में सैटेलाइट को ध्वस्त करने की तकनीकी क्षमता सन् 2012 में ही हासिल कर ली थी।

इसी ख़बर को योगेंद्र यादव ने साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ध्यान से देखिए, ये खबर 7 मई 2012 की है। उस दिन DRDO ने लोऑर्बिट सेटेलाइट को नष्ट करने की क्षमता की घोषणा की थी। तो आज किस बात का बैंड बजा रहे हैं? वो भी चुनाव के बीचों बीच? राष्ट्र के नाम संदेश देकर? राष्ट्रीय सुरक्षा की ओट में वोट मांगना बंद करो!

ध्यान से देखिए, ये खबर 7 मई 2012 की है। उस दिन DRDO ने लोऑर्बिट सेटेलाइट को नष्ट करने की क्षमता की घोषणा की थी।

तो आज किस बात का बैंड बजा रहे हैं?
वो भी चुनाव के बीचों बीच?
राष्ट्र के नाम संदेश देकर?

राष्ट्रीय सुरक्षा की ओट में वोट मांगना बंद करो! https://t.co/PqfwhjnwH8

— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) March 27, 2019

एक अन्य ट्वीट में योगेंद्र यादव ने कहा कि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का है? या कुर्सी की सुरक्षा का? ये चुनाव के बीचों बीच हो क्या रहा है? चुनाव आयोग कहां है? 2012 के काम का 2019 में श्रेय ले सकते हैं तो लीजिए,लेकिन चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम प्रसारण का दुरुपयोग क्यों? चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे?

मोदी जी की घोषणा के बाद तो आलोचना का दौर चल ही रहा है। उनकी घोषणा से पहले ही उनके राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर सोशल मीडिया पर तीखे व्यंग्य शुरू हो गए थे। दरअसल मोदी जी ने... ट्वीट किया कि वह आज 11.45 से 12 बजे के बीच कोई बड़ी ख़बर देश से साझा करने वाले हैं।

इसी ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर व्यंग्य की बाढ़ आ गई। सब नोटबंदी की घोषणा को याद करने लगे और कहने लगे कि क्या फिर 500 या 2000 का नोट बंद होने वाला है। कभी मोदी जी घोषणा करें कि आज रात 12 बजे के बाद फलां-फलां नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। कुछ ने मज़ाक किया कि लगता है 15 लाख मिलने वाले हैं। राष्ट्र के नाम संबोधन में जब देर होने लगी तो व्यंग्य और आशंकाएं दोनों बढ़ गईं। उधर टेलीविज़न चैनल भी लगातार तरह-तरह के कयास लगाकर लोगों के दिल की धड़कन बढ़ा रहे थे। यही वजह रही कि घोषणा से पहले और बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के व्यंग्य और सवाल पूछे जाने लगे।

बहुत लोगों का कहना था कि मोदी जी सेना और वैज्ञानिकों सबका श्रेय खुद लेना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक नीतियों की विफलता को स्वीकारना नहीं चाहते। वह चाहे नोटबंदी से हुआ नुकसान हो या फिर जीएसटी से। बेरोज़गारी बेतहाशा बढ़ी है लेकिन वे अपने ही सरकारी संस्थान के आंकड़े छुपा रहे हैं और दूसरों का श्रेय लेने के लिए खुद सबसे पहले आगे आ रहे हैं। लोगों ने याद दिलाया कि ऐसा ही 2014 में मोदी सरकार बनने के कुछ महीने बाद हुआ था। उस समय भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने 24 सितंबर, 2014 को मंगलयान को मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित किया था। लेकिन इस ऐतिहासाकि क्षण में भी इसरो के अध्यक्ष के संबोधन की जगह एक लंबा भाषण मोदी जी ने दिया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

space satellites
Anti-satellite capability
ASAT
Mission Shakti
Defence Research and Development Organisation
DRDO
ISRO
Narendra modi
BJP
General elections2019
2019 आम चुनाव
MODEL CODE OF CONDUCT

Related Stories

अंतरिक्ष: हमारी पृथ्वी जितने बड़े टेलीस्कोप से खींची गई आकाशगंगा के ब्लैक होल की पहली तस्वीर

इसरो का 2022 का पहला प्रक्षेपण: धरती पर नज़र रखने वाला उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित

कोविड: मोदी सरकार के दो पर्याय—आपराधिक लापरवाही और बदइंतज़ामी

आख़िर कोवैक्सीन को लेकर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

भारत ने विकिरण रोधी मिसाइल रुद्रम-1 का सफल परीक्षण किया

सबसे पहले टीका बनाने की होड़ हो सकती है ख़तरनाक, वैज्ञानिकों ने चेताया, सतर्क रहने को कहा

रोमिला थापर: "ऐसी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को अमल में लाया जाना चाहिए,जिसके तहत सभी लोग आते हों"

कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई वैज्ञानिक चेतना के बिना नहीं जीती जा सकती

कार्टून क्लिक : काश! कोई 'धरती मित्र' भी मिले

एरियन रॉकेट से इसरो के जीसैट 30 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License