NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका
एशिया के बाकी
अर्थव्यवस्था
मोदी शामिल हुए यूरेशियनवाद में !
सच्चाई यह है कि मोदी और शी ने अकेले सीमा समझौते के लिए वार्ता तेज़ करने को लेकर विश्वास दिखाया है क्योंकि रूस-भारत-चीन त्रिकोण बेहद ऊर्जस्वी हो गया है।
एम. के. भद्रकुमार
19 Jun 2019
SCO
एससीओ शिखर बैठक से इतर 14 जून 2019 को बिश्केक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने शिष्टमंडल के साथ चर्चा करते हुए।

शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक (14-15 जून) के बाद जारी बिश्केक घोषणा में 'चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' की प्रशंसा करते हुए एक वाक्य पर बल दिया है। ये वाक्य है, “कज़ाकिस्तान गणराज्य, किर्गिज़ गणराज्य, इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान, रूसी संघ, ताज़िकिस्तान गणराज्य और उज़्बेकिस्तान गणराज्य ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं और सेकंड बेल्ट एंड रोड फ़ोरम फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जो 26 अप्रैल को आयोजित किया गया था) के परिणामों की प्रशंसा करते हैं।

भारत को अलग रखा गया। इसमें कोई आश्चर्य? नहीं, बिल्कुल नहीं। खुले तौर पर भारत ऊंचे स्वर में लगातार कह रहा था कि बीआरआई उपयुक्त नहीं था क्योंकि ये क़र्ज़ के जाल में फंसा देगा।

लेकिन समय बदल गया है। न तो भारत ने बिश्केक घोषणा में रुकावट पैदा की और न ही अन्य सदस्य देशों ने चीनी परियोजना को भारत को स्वीकार करने के लिए दबाव डाला। असहमति और सहमति को लेकर उनके पास कोई चारा नहीं था। इस मामले की सच्चाई यह है कि बीआरआई को लेकर भारत की निंदा समय के साथ आलोचना से दब गई और पिछले कुछ वर्षों से दबाने वाली चुप्पी को लेकर नरम पड़ गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन के अपने संबोधन में बीआरआई पर कोई चर्चा नहीं की।

13 जून को बिश्केक में अपने कामयाब बैठक में शी जिनपिंग को संदेश देत हुए मोदी ने वुहान स्पिरिट पर काम करने के बजाय प्राथमिकता दी जो पिछले साल अप्रैल से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच रणनीतिक वार्ता सभी स्तरों पर बेहतर हुई है और इस संदर्भ में काफ़ी समय से लंबित मुद्दों जैसे कि मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में घोषित करने के मामले को हल किया जा सकता है।

विशेषकर जब भारतीय मीडिया ने कहा कि यह अमेरिकी ही है जिन्होंने बीजिंग पर सख़्त होते हुए भारत के लिए अज़हर को आतंकवादी घोषित करने के लिए मामले को उछाला है तो मोदी भारत-चीन रणनीतिक वार्ता को श्रेय देते हैं! परिवर्तन की दिशा स्पष्ट है। विदेश सचिव विजय गोखले कहते हैं, "तो हम इसे (बिश्केक में मोदी-शी बैठक) भारत में सरकार के गठन के बाद एक प्रक्रिया की शुरुआत के रूप में देखते हैं। ख़ासकर इस संबंध में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हमारी भूमिका और 21 वीं सदी के एक बड़े संदर्भ में दोनों पक्षों से भारत-चीन संबंधों से निपटने के लिए अहम है।”(ट्रांस्क्रिप्ट)

एससीओ शिखर सम्मेलन आंख खोलने वाला रहा है। शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मोदी के पास दो असाधारण द्विपक्षीय थे और वे इस बात को उजागर करते हैं कि इन दोनों देशों के साथ भारत के संबंधों को अहम स्थान पर रखा गया है। मोदी और शी इस वर्ष के शेष छह महीने की अवधि में तीन बार मुलाक़ात करने वाले हैं। इसके अलावा निश्चित रूप से शी की मोदी के साथ कुछ समय के लिए अपेक्षित अनौपचारिक मुलाक़ात अगले कुछ महीने में (वाराणसी में?) हो सकती है।

SCO1_0.JPG

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बिश्केक में 13 जून को हुई मुलाक़ात

समान रूप से मोदी ने सितंबर के शुरू में व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच में मुख्य अतिथि के रूप में पुतिन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और दोनों नेता जी 20 शिखर सम्मेलन और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ओसाका में एक दूसरे से मिलने वाले हैं। दरअसल पुतिन वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए इस वर्ष भारत आने वाले हैं और एक अन्य अनौपचारिक शिखर सम्मेलन को लेकर भी कुछ चर्चा हो रही है।

निस्संदेह एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर कुछ ध्यान देने वाली बात ये है कि रूस, भारत और चीन के नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक के अपने शिखर सम्मेलन के साथ-साथ आरआईसी फॉर्मेट पर भी एक त्रिपक्षीय बैठक करने को लेकर सहमति व्यक्त की है। और इस बैठक का स्थान ओसाका होगा जो जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर होगा (जिसमें राष्ट्रपति ट्रम्प भाग लेंगे और जहाँ पश्चिमी नेताओं के आने की संभावना है।)

यदि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति प्रतीकवाद में शामिल होती है तो यह हाल के दिनों में विश्व राजनीति में सबसे तीक्ष्ण घटनाओं में से एक होना चाहिए। आरआईसी हमेशा से अमेरिका के लिए द्वेष का कारण रहा है। महान सोवियत रणनीतिक विचारक और क्रेमलिन राजनीतिज्ञ येवगेनी मक्सिमोविच प्रिमकोव ने जब से पहली बार 1999 में चाह जगाने वाला विचार प्रस्तुत किया था। ये अगाध प्रतीकवाद ट्रम्प को लेकर नहीं गंवाया जा सकता है कि भारत दो संशोधनवादी शक्ति (रूस और चीन) के साथ सहमति बना रहा है। अमेरिका के अनुसार ये राष्ट्र विश्व मंच पर शक्ति हासिल करने की दिशा में अपना काम कर रहे हैं।

बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन भारत की विदेश नीति में एक निर्णायक क्षण प्रतीत होता है। मोदी ने यूरेशियनवाद की शुरुआत कर दी है। अमेरिका के साथ स्पष्ट साझेदारी की उनकी असहमति केवल आंशिक रूप से हो सकती है। इस मामले का मूल बिंदु यह है कि मोदी भारतीय कूटनीति को भू-राजनीति के प्रति अपने जुनून से दूर ले जा रहे हैं और इसे अपनी राष्ट्रीय नीतियों का हथकंडा बना रहे हैं। शी और पुतिन दोनों इसे समझते हैं।

शी के साथ मोदी की बैठक पर शिन्हुआ की रिपोर्ट जियोइकॉनॉमिक्स पर आधारित है। इसी तरह पुतिन-मोदी बैठक की विशेषताएँ आर्कटिक में सहयोग में शामिल होने के लिए भारत को रूस की तरफ़ से निमंत्रण है। अब चीन भी आर्कटिक सागर में "पोलर सिल्क रोड" बनाने के लिए रूस का एक महत्वपूर्ण भागीदार देश है। बीजिंग ने घोषणा की है कि बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के एक हिस्से के रूप में रूस के उत्तरी समुद्री मार्ग के माध्यम से वाणिज्यिक गतिविधि को प्रोत्साहित करने के लिए चीन आर्कटिक रूट पर निवेश जारी रखेगा।

यह वास्तव में एक बड़े पैमाने का कार्य है जिसमें खरबों डॉलर का निवेश कार्यक्रम शामिल है जो इन महाद्वीपों के बीच ज़्यादा से ज़्यादा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए समुद्र के द्वारा एशिया और यूरोप को जोड़ने की ओर अग्रसर रहेगा। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पिछले सप्ताह रिपोर्ट किया कि “चीन प्राकृतिक गैस को साइबेरिया से पश्चिमी तथा एशियाई बाजारों में ले जाने के लिए देश के सबसे बड़े महासागर वाहक कॉस्को शिपिंग होल्डिंग्स कंपनी और अपने रूसी समकक्ष पीएओ सोवकोमफ्लॉट के बीच संयुक्त उद्यम के माध्यम से आर्कटिक ट्रांस्पोर्ट में प्रवेश कर रहा है।"

रिपोर्ट में कहा गया है, "ये नया व्यापार मध्य उत्तरी साइबेरिया के गर्गनतुआन यमल एलएनजी प्रोजेक्ट से गंतव्य स्थानों की लंबी सूची में शामिल उत्तरी यूरोप, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन तक प्राकृतिक गैस पहुंचाएगा। ये पहल एक दर्जन से अधिक बर्फ़ तोड़ने वाले टैंकरों के बेड़े के साथ शुरू होगी, और कॉस्को चीन शिपिंग एलएनजी निवेश कंपनी कथित तौर पर अन्य नौ टैंकरों का संचालन करेगी।"

विदेश सचिव गोखले ने मीडिया से बातचीत के दौरान बिश्केक में खुलासा किया कि मोदी ने फ़ैसला किया है कि भारत को रूस के साथ आर्कटिक क्षेत्र के तेल एवं गैस में शामिल होना चाहिए '' और हमलोगों ने इस कार्य की शुरुआत कर दी है।" पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने रूसी पक्ष के साथ पहले ही चर्चा की है और ऐसा ही कुछ है कि इन नेताओं ने महसूस किया कि हमें आगे बढ़ना चाहिए।” रूस के उप प्रधानमंत्री और आर्कटिक क्षेत्र के लिए राष्ट्रपति पुतिन के विशेष प्रतिनिधि यूरी ट्रूटनेव इस संबंध में वार्ता के लिए 18 जून को भारत आ रहे हैं। भारतीय-रूसी सामरिक आर्थिक वार्ता जुलाई में होगी जिसमें हमारी ओर से नीति आयोग के वाइस चेयरमैन नेतृत्व करेंगे।

ये कहने की ज़रूरत नहीं कि इन सभी में एक बड़ी तस्वीर जो उभर रही है वह ये कि मोदी क्रमशः चीन और रूस के साथ भारत के सामरिक वार्ता के बीच मुद्दों को जोड़ रहे हैं और तालमेल बना रहे हैं। यह एक निर्भीक रणनीति है लेकिन असीम संभावनाएँ हैं। नीचे दिए गए अंश को ध्यान से समझिए।

चीन-रूस की संधि तेजी से एक अर्ध-गठबंधन में विकसित हो रहा है। दूसरी ओर रूस के साथ भारत के संबंध न केवल यूपीए काल की उपेक्षा से उबर चुके हैं बल्कि 21वीं सदी के लिए सही मायने में रणनीतिक साझेदारी में पनप रहे हैं। मोदी और पुतिन के बीच स्नेही मित्रता को धन्यवाद। संक्षेप में रूस को विशिष्ट रूप से भारत और चीन के बीच रणनीतिक समझौते को बेहतर बनाने में मदद करने वाले वुहान स्पिरिट के आरंभिक संकेतों को मजबूत करने में मदद करने के लिए रखा गया है।

सच्चाई यह है कि मोदी और शी ने अकेले सीमा समझौते के लिए वार्ता तेज़ करने को लेकर विश्वास दिखाया है क्योंकि रूस-भारत-चीन त्रिकोण बेहद ऊर्जस्वी हो गया है। वास्तव में ओसाका में आरआईसी शिखर सम्मेलन तीन एशियाई शक्तियों के कार्यक्रम के लिए नया आधार प्रदान करता है। यह सच है कि जो कुछ हो रहा है उसे पश्चिम देश पसंद नहीं करेगा।

sco
sco summit
Narendra modi
Xi Jinping
vladimir putin
india-russia-china

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़

हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License