झारखण्ड मज़दूर आंदोलन के मौजूदा हालात पर न्यूज़क्लिक ने झारखण्ड सीटू के महासचिव प्रकाश विप्लव से बातचीत की I उन्होंने बताया कि किस तरह केंद्र और राज्य सरकार लगातार ऐसी नीतीयाँ लागू कर रही हैं जिससे मज़दूर वर्ग की ज़िन्दगी बद्त्तर होती जा रही है I उन्होंने 9-11 नवम्बर को दस मज़दूर यूनियनों द्वारा किये जा रहे महापड़ाव के बारे में भी हमसे जानकारी साँझी की I यह महापड़ाव मजदूरों की 12 माँगों को लेकर किया जा रहा है I