मई की तुलना में जून में स्टॉक मार्केट 36% बढ़ा है, लेकिन डेलीवेरी प्रतिशत 17 साल में सबसे नीचे स्तर पर है। ऊपर से म्यूचुअल फ़ंड में कुल निवेश 95% कम हुआ है। इसका मतलब सम्पन्न लोग शॉर्ट-टर्म के लिए पैसा लगा रहे हैं, और लॉन्ग-टर्म की निवेश से बच रहे हैं। इससे साफ है, इकॉनमी पर उनका भरोसा नहीं है, इसीलिए मार्केट में खेल रहे हैं।