NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मतदान ख़त्म, हार-जीत के दावे और एग्ज़िट पोल शुरू
इन पांच राज्यों में से तीन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी, इसलिए ये चुनाव बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों के परिणाम काफी हद तक 2019 के आम चुनावों को प्रभावित करेंगे।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
07 Dec 2018
rajasthan polls
Image Courtesy: Moneycontrol

राजस्थान और तेलंगाना के लिए आज मतदान खत्म होने के साथ ही पांच राज्यों के परिणामों को लेकर अनुमान, दावे और एग्ज़िट पोल शुरू हो गए हैं। इन सभी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिज़ोरम और राजस्थान, तेलंगाना में मतगणना 11 दिसंबर को होगी। लोगों के रुझान को देखते हुए इन सभी राज्यों में सरकार बदलने के अनुमान हैं। इन पांच राज्यों में से तीन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी, इसलिए ये चुनाव बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों के परिणाम काफी हद तक 2019 के आम चुनावों को प्रभावित करेंगे।  

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। 200 सदस्यीय विधानसभा में 199 सीटों के लिए आज वोट डाले गए। बसपा के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण अलवर जिले के रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था। 
मतदान हालांकि, काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा, लेकिन फतेहपुर के सुभाष स्कूल में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष होने की खबरें मिलीं, जहां दोनों समूहों ने पत्थरबाजी की। दो बाइक सवार भी हिंसा की चपेट में आ गए। हालांकि, पुलिस द्वारा समय पर किए गए हस्तक्षेप के चलते हालात पर काबू पा लिया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि सुबह नौ बजे तक मतदान 6.42 फीसदी, पूर्वाह्न् 11 बजे तक 22.85 फीसदी और अपराह्न तीन बजे तक करीब 60 फीसदी हो चुका था।

करीब 4.74 करोड़ मतदाताओं के इस राज्य में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए मैदान कुल 2,274 उम्मीदवार उतरे थे। इनमें 189 महिलाएं थीं। राज्य में 20,20,156 ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करने जा रहे थे।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले के झालरापाटन निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया, जबकि केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान करने के बाद राजे ने मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि लोगों ने राजस्थान में जिस तरह का काम हुआ है, उसे देखा है और मेरा मानना है कि वे घरों से बाहर निकलकर विकास के लिए मतदान करेंगे।"

मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 190 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 28 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 830 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।

बसपा के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण अलवर जिले के रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया।

कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार व पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे सचिन पायलट ने कहा, "ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कभी राज्य का दौरा नहीं किया और केवल प्रचार के लिए आए हैं। राज्य को राजे के शासनकाल में बहुत कुछ भुगतना पड़ा है।" 

सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। 

जालौर के जिला कलेक्टर बी.एल. कोठारी के मुताबिक, आहोर निर्वाचन क्षेत्र में करीब चार ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी होने की बात सामने आई। हालांकि, कुछ मिनटों के भीतर ही इन मशीनों को हटा कर दूसरी मशीनों की व्यवस्था की गई और मतदान सुचारु रूप से शुरू हो गया। 

पाकिस्तान में 36 साल की जेल की सजा भुगतकर आए गजानंद शर्मा ने भी जयपुर में मतदान किया। 

केंद्रीय राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। 

(कुछ इनपुट आईएएनएस)
 

Rajasthan elections 2018
Telangana elections 2018
madhya pradesh elections
Chhattisgarh elections 2018
Mizoram elections 2018
Vasundhara Raje
BJP
Congress
CPI
CPI(M)
exit polls

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License