NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
भारत
राजनीति
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम पीड़िता से गैंगरेप : कौन है गुनाहगार? कुछ लोग या सरकार!
एनएचआरसी ने कहा कि यह पीड़िता के मानवाधिकारों का हनन है, जो दो बार आपराधिक प्रवृत्ति का शिकार बनी। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी जवाब मांगा है। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
17 Sep 2019
shelter home
Image courtesy: News State

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह में रह चुकी एक लड़की से चलती कार में हुए कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में बिहार सरकार और राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किए। साथ ही, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह में रह चुकी इस लड़की से पिछले सप्ताह पश्चिम चम्पारण के बेतिया शहर में एक चलती कार में कथित रूप से चार व्यक्तियों ने सामूहिक बलात्कार किया था। उल्लेखनीय है कि इस बालिका गृह में रहने वाली कई लड़कियों का बरसों तक कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था।

एनएचआरसी ने कहा कि यदि इस घटना के बारे में आई खबरें सही हैं तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों का हनन है, जो दो बार आपराधिक प्रवृत्ति का शिकार बनी। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर चार हफ्तों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। साथ ही, पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर स्थिति रिपोर्ट भी मांगी।

बिहार में अराजकता की स्थिति

एनएचआरसी के एक बयान के मुताबिक आयोग ने राज्य प्रशासन को पीड़िता को उपयुक्त काउंसलिंग एवं मेडिकल सहायता देने का भी निर्देश दिया, ताकि वह इस सदमे से उबर सके।

इसमें कहा गया कि बलात्कार की शिकार लड़की राज्य सरकार की लापरवाही की पीड़ित बन गई है। आयोग ने कहा कि लड़की को दो बार (बलात्कार का) शिकार बनाया जाना बिहार में अराजकता का संकेत देता है। अपराधी कानून से बेखौफ खुल कर अपनी इच्छानुसार जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व वाली समिति 19-20 सितम्बर को बिहार का दौरा करेगी और पीड़िता, पुलिस महानिदेशक और संभवत: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेगी।

शर्मा ने ट्वीट किया, ‘बिहार से हमारे सदस्य नियमित दौरे करते हैं और उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को उठाया है लेकिन चीजों में सुधार होता प्रतीत नहीं हो रहा है। मैं सभी मामलों पर निजी तौर पर बिहार के डीजीपी से और संभव हुआ तो बिहार के मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा करूंगी।’

उन्होंने कहा, ‘वह पहले से पीड़िता है, उसकी मदद करने के बजाय उसे इस सब से गुजरना पड़ा।’ आयोग ने बिहार के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी कर मामले को प्राथमिकता देने और जांच को तेजी से पूरा करने को कहा है।

चार लोगों के खिलाफ एफआईआर

पुलिस ने कहा कि लड़की ने बिहार के बेतिया नगर पुलिस थाने में दर्ज करायी गई अपनी शिकायत में कहा है कि चार लागों ने उसे जबर्दस्ती उस समय अपने वाहन में खींच लिया, जब वह क्षेत्र से गुजर रही थी और उससे वाहन में बलात्कार किया।

हालांकि, पश्चिमी चंपारण(बिहार) जिले के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि मामले में आयी मेडिकल जांच रिपोर्ट में पीड़िता को किसी बाहरी और अंदरूनी जख्म की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, बेतिया एसपी जयंत कांत ने बताया कि इस मामले से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि मुज़फ़्फ़रपुर आश्रयगृह 2018 में मीडिया की सुर्खियों में आया था, जब एक सोशल ऑडिट में यह बात सामने आयी थी कि एक एनजीओ द्वारा संचालित सरकारी सहायता प्राप्त बालिका गृह में 30 से अधिक लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार किया गया।

बेपरवाह बिहार सरकार

कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की घटना पीड़ादायक होने के साथ शर्मनाक तो है ही, इससे यह भी पता चलता है कि सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशों को भी राज्य की नीतीश सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है।

आपको याद दिला दें कि पिछले साल जब मई में मुज़फ़्फ़रपुर के बालिका गृह में तीस से अधिक लड़कियों के यौन उत्पीड़न की जानकारी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के सोशल आडिट के जरिये बाहर आई थी, तो शुरू में इस पर लीपापोती करने की कोशिश की गई थी।

तब शीर्ष अदालत ने बिहार की नीतीश सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए चौबीस घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने के न केवल निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल सात फरवरी को वहां से मामलों को दिल्ली की बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉस्को) अदालत में स्थानांतरित भी कर दिया था।

आपको बता दें कि इस मामले में भारी दबाव के बाद ही नीतीश सरकार ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रकांत वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वास्तव में दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की ऐसी तमाम घटनाओं पर जब तक मामला सियासी रूप से गर्म होता है, चर्चा होती रहती है और फिर उन्हें नजरदांज कर दिया जाता है।

यह घटना दिखाती है कि इन लड़कियों की सुरक्षा के साथ कैसी लापरवाही बरती जा रही है, जबकि वह और उस जैसी तमाम अन्य लड़कियां मुज़फ़्फ़रपुर कांड की पीड़ित होने के साथ ही इस पूरे मामले की अहम गवाह भी हैं।

फिलहाल इस मामले में नीतीश सरकार की लापरवाही गंभीर सवाल खड़े कर रही है। इस तरह के मामलों में सरकार की हीलाहवाली महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध में इजाफा ही कर रही है। ये घटना भारत में महिला सुरक्षा की नाकामी और कानून व्यवस्था की शर्मनाक छवि का प्रमाण है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Bihar Shelter Home Rape case
rapes in shelter home
MUZAFFARPUR SHELTER HOME CASE
violence against women
exploitation of women
crimes against women
Bihar government
Nitish Kumar

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

बिहार: 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या, फिर उठे ‘सुशासन’ पर सवाल

मध्य प्रदेश : मर्दों के झुंड ने खुलेआम आदिवासी लड़कियों के साथ की बदतमीज़ी, क़ानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर कांड से लेकर गायघाट शेल्टर होम तक दिखती सिस्टम की 'लापरवाही'

यूपी: बुलंदशहर मामले में फिर पुलिस पर उठे सवाल, मामला दबाने का लगा आरोप!

दिल्ली गैंगरेप: निर्भया कांड के 9 साल बाद भी नहीं बदली राजधानी में महिला सुरक्षा की तस्वीर

असम: बलात्कार आरोपी पद्म पुरस्कार विजेता की प्रतिष्ठा किसी के सम्मान से ऊपर नहीं


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License