हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिए गए एक बयान में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की। 'बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे ' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा कंगना रनौत के इस कमेंट पर बात कर रहे हैं। उनका कहना हैं हालाँकि कि सभी नागरिक की आज़ादी है अपनी राय रखने की पर अगर यही बात अगर कोई और अभिनेता या अभिनेत्री बोलते खासकर आमिर शाहरुख़ खान जैसे अभिनेता तो उन पर मीडिया अभी तक अपना ट्रायल चालू कर देता। और ऐसा हम पहले देख चुके हैं।