NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
कोविड-19 : केजरीवाल के ‘मैं हूं ना’ के आश्वासन के बावजूद हजारों प्रवासी कामगार अपने घरों के लिए निकले
दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तस्वीर सामने आई वो भयावह है । इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लगा जैसे कोरोना माहमारी की दूसरी लहर अपने साथ पालयन की भी दूसरी लहर लेकर आया है। क्योंकि दिल्ली में लॉकडाउन के एलान के बाद फिर बड़ी संख्या में मजदूरों वापस अपने घरों की तरफ़ चल पड़े है ।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
20 Apr 2021
Kovid-19: Thousands of migrant workers leave for their homes despite Kejriwal's assurance of 'Main Hoon Na'
फोटो साभार: सोशल मिडिया

नयी दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक हफ्ते की लॉकडाउन की घोषणा करते हुए प्रवासी लोगों से दिल्ली नहीं छोड़कर जाने की अपील की और कहा ‘मैं हूं ना’, लेकिन उसके बाद भी यहां आनंद विहार आईएसबीटी पर हजारों लोगों को अपने घर रवाना होने के लिए बस पाने की कोशिश करते देखा गया।   दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तस्वीर सामने आई वो भयावह थी। इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लगा जैसे कोरोना माहमारी की दूसरी लहर अपनेसाथ पालयन की भी दूसरी लहर लेकर आया है। क्योंकि  दिल्ली में लॉकडाउन के एलान के बाद फिर बड़ी संख्या में मजदूरों वापस अपने घरों की तरफ़ चल पड़े है । ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सरकारों के दावों पर भरोसा नहीं है ।  


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आनंद विहार पर आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन पर 5,000 से अधिक लोग पहुंच गये और यह संख्या बढ़ती जा रही है।

इससे पहले केजरीवाल ने दिन में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए राजधानी में रहने वाले बाहरी कामगारों से अपील की थी कि यह लॉकडाउन छोटा रहने की उम्मीद है, इसलिए वे दिल्ली छोड़कर नहीं जाएं।

राजधानी में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं हूं ना, मुझ पर भरोसा रखो।’’
हालाँकि मज़दूर जिस तरह से अपने घरो की तरफ निकले है उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें सरकार की बात पर तनिक भी भरोसा नहीं है।  मज़दूर किसी भी हाल में अपने गांव जल्द से जल्द पहुंचना चाह रहा है उसे आशंका है कही पिछलीबार की तरह पैदल ही न जाने पड़े।  इसलिए वो हर हाल में अपनी जान को जोख़िम में डालकर भी घर पहुंचना चाहता है।  
जितनी भी बसे बस अड्डे से निकली किसी में भी सोशल डिटेन्सिंग नाम की कोई चीज न थी ,लोगो बस किसी भी हाल में बस में घुसना चाहते थे। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन की अचानक घोषणा के बाद हजारों की संख्या में लोग आनंद विहार आईएसबीटी पहुंचने लगे।

इलाके में तैनात पुलिसकर्मी भी लोगों को समझाने और लौटाने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि प्रवासी कामगारों को आशंका है कि दिल्ली में रोजाना कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है।

दिलशाद गार्डन के एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले और उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी मुकेश प्रताप ने कहा कि वह अपने घर जाना चाहते हैं क्योंकि लॉकडाउन बढ़ने के पूरे आसार हैं।

पिछले साल भी देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली में काम करने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रवासियों को बसों, अन्य वाहनों और यहां तक कि पैदल भी अपने घरों की ओर लौटते देखा गया था।

इसबार लॉकडाउन से  मध्यमवर्ग उतना घबराया नहीं है !

इस बार मध्यमवर्ग में इस तरह की बेचौनी नहीं दिखी और पिछली बार की तरह इस बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद खुदरा स्टोरों पर लोगों ने घबराहट में खरीदारी नहीं की है।   दिल्ली के खुदरा व्यापारियों ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लॉकडाउन की घोषणा के बाद उनके स्टोर पर ‘चिंता’ वाली खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, पिछले साल की तुलना में उपभोक्ता घबराए हुए नहीं हैं।

कारोबारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिन के दौरान लोगों ने खाने-पीने का सामान, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उत्पादों की जमकर खरीदारी की है।

हालांकि, इस बार के लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों ने घबराहटपूर्ण खरीदारी नहीं की है, जैसा कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान देखने को मिला था। इस बार ग्राहकों को विश्वास है कि रिटेलर ऑनलाइन ऑर्डर, ऐप के जरिये या फोन के जरिये ऑर्डर मिलने पर भी उनके घर के दरवाजे पर आपूर्ति कर सकेंगे।

बिग बाजार के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस बार पिछले साल की तरह लोग घबराए नहीं है। पिछली बार लोगों को लग रहा था कि वे लॉकडाउन में सामान नहीं खरीद पाएंगे। लेकिन इस बार ग्राहकों को भरोसा है कि उन्हें अपने घर के दरवाजे पर जरूरी सामान मिल जाएगा।’’

प्रवक्ता ने कहा कि स्टोर में पर्याप्त सामान उपलब्ध होगा। ऑनलाइन या फोन पर ऑर्डर मिलने के बाद उपभोक्ताओं को घर पर आपूर्ति की जाएगी।

वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि कोविड के मामले बढ़ने और अंकुशों की वजह से कारोबार प्रभावित होगा। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं को सब सामान उपलब्ध होगा।’’

अग्रवाल ने कहा कि इस बार लोगों ने घबराहट में खरीदारी नहीं की है। उन्हें पता है कि इस बार उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। ‘‘इस बार हमें लॉकडाउन का अंदाजा पहले से था और हमने पर्याप्त स्टॉक का प्रबंध किया हुआ है।’’
हालंकि इस बिच  दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 240 लोगों की मौत हो गई जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 23,686 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की दर 26.12 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

शहर में पिछले पांच दिन में संक्रमण से 823 लोगों की मौत हुई है।

रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सर्वाधिक मामले थे और इस लिहाज से संक्रमण दर 29.74 प्रतिशत हो गई थी।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ )
 

Migrant labourers
Lockdown
COVID-19
Delhi

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License