NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
समर्थन मूल्य पर किसानों का गला घोंटती मोदी सरकार 
रबी की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) में मामूली बढ़ोतरी ने किसानों को फिर से वैसा ही झटका दिया है जैसा खरीफ़ की फसल के वक़्त हुआ था।
सुबोध वर्मा
01 Nov 2019
Translated by महेश कुमार
meagre MSPs

सरकार ने हाल ही में 6 प्रमुख रबी (सर्दियों) फसलों - गेहूं, जौ, चना, मसूर, सफ़ेद सरसों और कुसुम के फूल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा की है। इस साल के शुरुआत में ही यानी जुलाई महीने में सरकार ने धान, तीन मोटे अनाज, तीन दालें, पांच तिलहन और कपास सहित 14 प्रमुख खरीफ़ (मानसून) फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा की थी।

दोनों ही घोषणाएं किसानों की तरफ़ से वर्षों से की जा रही जरूरी मांगों से काफ़ी नीचे हैं, मांग के तहत उत्पादन की कुल लागत का कम से कम 1.5 गुना होना लाज़मी है। लेकिन, आम तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार खेती की लागत को ही कम करके आँकती है और किसानों को झांसा देती है और फिर यह दिखावा करती है कि वह उनके द्वारा की गई मांगों कहीं अधिक दे रही है।

खरीफ़ के समर्थन मूल्य की घोषणा के लिए, सरकार ने उत्पादन की लागत की एमएसपी से तुलना की है, जिसे ए2+एफ़एल के रूप में जाना जाता है। इसका मतलब है कि यह सभी इनपुट लागतों और पारिवारिक श्रम की अनुमानित लागतों का योग है। इसमें तय लागत यानी भूमि के किराए का मूल्य और निश्चित पूंजी पर ब्याज शामिल नहीं है। एक बार जब इन्हें जोड़ लिया जाता है, तो वास्तविक लागत निकलती है, जिसे सी2 के रूप में जाना जाता है।

हाल ही में रबी के समर्थन मूल्य की घोषणा में, सरकार ने अपनी पुरानी करनी को जारी रखा है और गर्व से दावा कर रही है कि नया समर्थन मूल्य उत्पादन की लागत से दोगुना है, जिसका मतलब है कि वे सीमित ए2+एफ़एल (A2+FL) दे रहे हैं।

किसान कितना कमाएगा?

नीचे दी गई तालिका से पता चलता है कि अगर एक बार क्षेत्रीय विविधताओं को यहाँ छोड़ भी देते हैं, तो किसान औसतन कितना कमाएंगे। फसल की कुल लागत सरकार के कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) से ली जाती है। उदाहरण के लिए एक गेहूं किसान प्रति क्विंटल (100 किलोग्राम) गेहूं की कटाई के लिए 500 रुपये कमाता है। इसी तरह, अन्य फसलों पर भी वह यही कमाता है।

table 1_0.JPG

यदि आप सोच रहे हैं कि यह ज़्यादा बुरा नहीं है यानी गेहूं के लिए 5 रुपये प्रति किलोग्राम लाभ तो एक बार फिर से सोचें। क्योंकि गेहूं की फसल की खेती करने में औसतन चार महीने लगते हैं। किसान और उसके परिवार के चार महीने के गहन श्रम के बाद, फसल को पानी देना, खाद्य और कीटनाशक लगाना, निराई करना और आम तौर पर इसकी देखभाल करना इसमें शामिल हैं। अंत में किसान को 500 रुपये प्रति क्विंटल मिलता है। या कहें कि चार महीने की अवधि और कड़ी मेहनत के बाद उसे प्रति माह लगभग 125 रुपया ही मिलता है।

उदाहरणात्मक मामला- यूपी का गेहूं किसान 

आइए, उत्तर प्रदेश (यूपी) के गेहूं किसान का उदाहरण लें, जो संयोगवश, भारत के 31 प्रतिशत गेहूं का उत्पादन करता है। 2015-16 की अंतिम कृषि जनगणना के अनुसार, राज्य में औसत भूमि का आकार 0.73 हेक्टेयर है। गेहूं की औसत उपज या उत्पादकता लगभग 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जो कि पंजाब जैसे उन्नत राज्य (जहां 40 से अधिक के उत्पादकता है) से कम है।

table 2_1.JPG

जैसा कि ऊपर की तालिका में देखा जा सकता है कि किसान अपनी भूमि पर लगभग 22 क्विंटल गेहूं का उत्पादन करेगा। खेती की व्यापक लागत (सी2) 1521 रुपया प्रति क्विंटल है जिसे कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) द्वारा अनुमानित किया गया है, इसलिए किसान अपनी फसल पर बुवाई से लेकर कटाई तक लगभग 33,421 रुपये ख़र्च करेगा।

अब इसमें एक बाधा है। यदि किसान अपनी उपज को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर बेचता है, तो कुल मूल्य जो उसे मिलता है वह है 42,298 रुपया। यह सूत्र परिवार की चार महीने की कड़ी मेहनत के बदले महज़ 8877 रुपए का शुद्ध लाभ देता है। इसे दूसरे तरीक़े से देखें कि चार महीने के फसल चक्र के एवज में परिवार की आय लगभग 219 रुपए प्रति माह है।

क्या यह पर्याप्त है? क्या यह उचित है? प्रधानमंत्री यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि उन्होंने ग़रीबी देखी है, क्योंकि उन्होने रेलवे स्टेशन पर चाय बेची है। क्या वे सोच सकते हैं कि इस किसान की ग़रीबी किसे कहते हैं? और अगर वे ऐसा सोच सकते हैं, तो उन्हें किसानों को बेहतर क़ीमत देने से कौन रोक सकता है?

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आपने नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Modi Govt Continues to Smother Farmers with Meagre MSPs

minimum support price
MSP Rabi Crops
Wheat Farmers
Kharif MSP
Modi government
CACP
Agricultural Census

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

आख़िर फ़ायदे में चल रही कंपनियां भी क्यों बेचना चाहती है सरकार?

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

कोविड मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर मोदी सरकार का रवैया चिंताजनक

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

ज्ञानवापी विवाद, मोदी सरकार के 8 साल और कांग्रेस का दामन छोड़ते नेता


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License