मोंटेनेग्रो में विपक्षी दलों ने सोमवार 31 अगस्त को मतगणना पूरी होने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी पर जीत का दावा किया है। मोंटेनेग्रो की पांचवीं संसदीय चुनावों के लिए मतदान 30 अगस्त को हुआ था।
हालांकि औपचारिक परिणाम देश के स्टेट इलेक्शन कमीशन (डीआईके) द्वारा इस सप्ताह के अंत में वोटों के प्रतिशत और संबंधित गठबंधन को सीटों के वितरण के आधार पर घोषित किए जाएंगे। सबसे अधिक संभावना है कि राष्ट्रपति मिलो जुकैनोविक के नेतृत्व में सत्तारूढ़ गठबंधन ने 30 वर्षों में पहली बार बहुमत खो दिया।
रविवार को हुए चुनाव में कुल 76% से अधिक मतदान हुए। सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ सोशलिस्ट (डीपीएस) को लगभग 35% वोट मिले हैं जो मोंटेनेग्रो की संसद में कुल 81 में से 30 सीटों के हासिल होने के दर्शाता है। पिछले चुनावों में इसे 41% वोट मिले थे। साधारण बहुमत के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 41सीटों की आवश्यकता होती है।
मोंटेनेग्रो की संसद के लिए चुनाव क्लोज्ड लिस्ट प्रोपोर्शनल रिप्रजेंटेशन के अनुसार होता है। किसी पार्टी या गठबंधन को चुनावी सीमा पार करने और संसद में सीट पाने के लिए न्यूनतम 3% वोट प्राप्त करना होता है।
मुख्य विपक्ष फॉर द फ्यूचर ऑफ मोंटेनेग्रो- विभिन्न राजनीतिक विचारधारा वाले दलों का एक इंद्रधनुषीय गठबंधन जो वाम से लेकर दक्षिण और डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी का नेतृत्व करता है- इसने 32.5% वोट हासिल किया है और इसे 27 सीटें मिलेंगी। इसके नेता ज्द्रावको क्रिवोकापिक ने पहले ही जीत की घोषणा कर दी और सत्तारूढ़ गठबंधन के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों के बीच बड़े पैमाने पर एकजुटता का आह्वान किया।
ज्द्रावको क्रिवोकापिक अन्य विपक्षी समूहों के समर्थन के साथ सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे है। इस गठबंधन में पीस इज आवर नेशन शामिल है जिसे लगभग 12.5%वोट मिले और 10 सीटें मिलने की संभावना है साथ ही इसमें यूनाइटेड रिफ़ॉर्म कोलिशन (ब्लैक ऑन व्हाइट)शामिल है जिसे 5.5% वोट मिले और 4 सीटें मिलने की उम्मीद है। उन्होंने देश में नस्लीय अल्पसंख्यकों (बोस्नियाई और अल्बानियाई) का प्रतिनिधित्व करने वाले छोटे दलों से सत्तारुढ़ दल और मिलो जुकानोविक के ख़िलाफ़ हाथ मिलाने को भी कहा है जो सत्तारूढ़ डीपीएस के पारंपरिक समर्थक रहे हैं।