अमरा राम ने हमसे सीकर आंदोलन के अनुभव साझा किये और यह भी कहा कि इन अनुभवों को दूसरी जगहों पर भी लागू करने की कोशिश की जाएगी I
सीकर किसान आन्दोलन की अगवाई करने वाले नेता और अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमरा राम ने एआईकेएस के 34वें राष्ट्रीय सम्मेलन के विषय में हमसे बात की I उन्होनें सीकर के आंदोलन के अनुभव साझा किये और यह भी कहा कि इन अनुभवों को दूसरी जगहों पर भी लागू करने की कोशिश की जाएगी I किसान सभा, किसानों के दयनीय दशा के बारे में आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है I उन्होनें कहा कि यह सम्मेलन किसान आन्दोलन को मुख्यधारा का मुद्दा बनाने का भरपूर प्रयास करेगा और साथ ही इस आंदोलन को और भी तेज़ करेगा I
VIDEO