बिहार में रामविलास पासवान की पार्टी की नीतीश-विरोधी मोरचेबंदी एनडीए में जारी सत्ता संघर्ष का ठोस संकेत है. भाजपा इसमें अहम् किरदार है. सत्ता पर संपूर्ण वर्चस्व के लिए वह नये रास्ते और नये फार्मूले आजमा रही है. फिर 'नीतीश ही उसके सीएम उम्मीदवार होंगे' की सफाई भी दे रही है. चुनाव के दिलचस्प समीकरणों पर वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण