न्यूज़क्लिक के डेली राउंडअप में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश और दुनिया की अहम खबरें। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे डॉ कफ़ील ख़ान पर लगा एनएसए, गार्गी मामले में गिरफ़्तार हुए आरोपियों को ज़मानत और अन्य ख़बरों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र रहेगी लैंगिक भेदभाव के ख़िलाफ़ इराक़ी महिलाओं का प्रदर्शन और अन्य ख़बरों पर।