भाजपा सांसद और एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला को बुधवार को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रस्ताव किया और कई अन्य नेताओं ने इनका अनुमोदन किया। कांग्रेस ने भी उनके नाम का समर्थन किया।
बाद में पूरे सदन ने ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बिड़ला को स्पीकर घोषित किया।
पहले स्पीकर के लिए संतोष गंगवार और मेनका गांधी का नाम भी सुर्खियों में था, हालांकि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ओम बिड़ला का नाम आगे किया तो सभी अटकलों पर विराम लग गया।
बिड़ला, सुमित्रा महाजन की जगह लेंगे। महाजन ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा।
कौन हैं ओम बिड़ला?
ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं।
56 वर्षीय ओम बिड़ला भाजपा की युवा शाखा से जुड़े रहे हैं। वह 2018 में भाजपा राजस्थान इकाई के संगठनात्मक सुधार के प्रभारी भी थे। सांसद बनने से पहले वह कोटा दक्षिण से तीन बार विधायक भी चुने गए।
(भाषा के इनपुट के साथ)