न्यूज़क्लिक ने देश में वैज्ञानिक सोच पर हो रहे हमले और हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के राजनैतिक सम्बन्ध पर डॉ. परवेज़ हूदभोय से बात की. परवेज़ के अनुसार आज भारत 1980 के पकिस्तान के नक्शेकदम पर चल रहा है. 1980 के दशक में पाकिस्तान के वैज्ञानिक सोच पर लगातार धार्मिक कट्टरपंथी सोच वाली राजनैतिक शक्तियों की दखलंदाज़ी बढ़ गयी थी . ठीक उसी तरह आज हिन्दुस्तान में भी दक्षिणपंथी ताकतें विज्ञान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही हैं और इसका उदाहरण है विज्ञान कांग्रेस में पेश किए गए अनेक पत्र. भारत पाक संबंध पर परवेज़ का मानना है कि पठानकोट हमले के बाद दोनों सरकारों द्वारा दिखाई गई समझदारी काबिलेतारीफ है और दोनों देशों को आपसी रिश्ते सुधारने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए.
