NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
पीएम-किसान स्वीकार! कालिया पर तकरार? : क्या देश में दो आचार संहिता लागू हैं?
सवाल उठ रहा है कि अगर चुनाव के समय देशभर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू हो सकती है तो ओडिशा में कालिया स्कीम को क्यों रोका जा रहा है?

अजय कुमार
30 Mar 2019
model code of conduct

इस समय सारी पार्टियों के लिए मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट यानी चुनाव आचार संहिता लागू है। लेकिन भाजपा के लिए अलग से शायद मोदी कोड ऑफ कंडक्ट लागू है। एक दिन प्रधानमंत्री अचानक राष्ट्रीय टेलीविजन पर आते हैं। राष्ट्र के नाम संबोधन देने लगते हैं। राष्ट्र के नाम संबोधन ऐसा जिससे ऐसा झलकता है कि एक वैज्ञानिक सफलता के बहाने चुनावी प्रचार किया जा रहा है। विपक्ष ख़ासकर सीपीएम इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करते हैं, जांच कमेटी बनती है लेकिन अंत में चुनाव आयोग मोदी जी को क्लीन चिट दे देता है। इसी क्रम में राहुल गांधी द्वारा न्याय स्कीम के घोषणा पर नीति आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार दिया गया बयान भी शमिल है। जिसमें वह पूरी तरह से भाजपा के प्रवक्ता की तरह बात करते हुए सुनाई दे रहे थे। इन मामलों से बढ़कर अभी हाल में मामला सामने आया है ओडिशा का। यहां सत्ता पर काबिज बीजू जनता दल (बीजेडी) की शिकायत है कि एक मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट है लेकिन इसे अलग-अलग पार्टियों पर अलग मानकों से लागू किया जा रहा है। भाजपा के लिए अलग मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट और अन्य पार्टियों के लिए अलग मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट।  

बीजेडी की शिकायत है कि इलेक्शन कमीशन ने आदेश दिया है कि राज्य सरकार  कालिया स्कीम की तहत राज्य में और अधिक पैसा जारी नहीं कर सकती है। दरअसल कालिया  स्कीम के तहत राज्य की सरकार सामान्य वर्ग के किसानों को साल के दो फ़सली मौसम में कुल 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के नागरिकों को कुल 12500 रुपये देती है।  राज्य सरकार ने किसानों को दी जाने वाली इस सहयोग राशि को बढ़ाना तय किया था। इलेक्शन कमीशन ने राज्य की इस कोशिश को रोक दिया। बीजू जनता दल के प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने इस पर कहा है , " कालिया ( krishak assitance and income augumentation)योजना के तहत दिए जाने वाले पैसे में बढ़ोतरी और लाभार्थियों की पहचान मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के लागू होने से पहले ही कर ली गई थी। मतलब  इससे जुड़े सारे प्रशानिक स्वीकृति को मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट से पहले जारी कर लिया गया।  इसलिए चुनाव आयोग द्वारा कालिया स्कीम के लिए जरूरी फंड को रोका जाना माने जाने योग्य आदेश नहीं है।" इस तरह से यह बात सही है तो यह साफ़ जाहिर होता है कि ओडिशा की राज्य सरकार द्वारा  किसी भी तरह के मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है।  क्योंकि नियम यह है कि मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू होने के बाद कोई भी सरकार न तो किसी नई योजना की शुरुआत कर सकती है और न ही किसी पुरानी जनकल्याण से जुड़ी योजना के पैसे में बढ़ोतरी कर सकती है। सस्मित पात्रा यह भी कहते हैं  कि अगर कालिया स्कीम के बहुत बाद में आने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू हो सकती है तो कालिया  स्कीम को क्यों रोका जा रहा है? ओडिशा के मुख्यमंत्री  नवीन पटनायक तो यहां तक कहते हैं कि कालिया स्कीम के तहत एक भी किसान नहीं छूटेंगे और इसे लागू करने से हमें कोई भी नहीं रोका सकता है।  

यहां यह गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की घोषणा इसी साल बजट में की गयी थी।   इस बजट में मोदी सरकार ने वादा किया था  कि 2 हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को 6000 रुपये सालाना की डायरेक्ट सहायता 2000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने इस साल के लिए 75000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। और इसे बैक डेट में जाकर लागू किया। यानी बजट प्रस्तुत किया 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के लिए  और योजना को लागू किया  2018 की दिसंबर की पहली तारीख से।  जिसका साफ़ मतलब है कि वह किसी भी तरह से किसानों के खातें में इस साल की पहली किस्त पहुंचाकर  चुनावी फायदा उठानी चाहती थी। यहां यह समझने वाली बात है कि यह सहायता सभी किसानों को नहीं मिलेगी।  किसानों का एक बहुत बड़ा वर्ग भूमिहीन है। आदिवासी किसानों की जमीन पट्टे पर ही है।  इनके पास जमीन का मालिकाना हक नहीं है। बहुत सारे किसान  दूसरे के जोत में जाकर काम करता है।  उसे इस योजना कोई फायदा नहीं होने वाला है। अभी तक सरकार के पास ऐसे कोई आंकड़ा नहीं है जिससे यह पता चला कि 2 हेक्टयेर से कम जोत कितने हैं। सच्चाई यह है कि  इन सबसे निपटने के लिए सरकार के पास केवल 3 महीने थे और तीन महीने में उसे इस योजना पर तक़रीबन 20 हजार करोड़ खर्च करने थे। सरकार ने इस योजना की पहली किस्त भी जारी कर दी है।  इसे सही से खंगाला जाए तो इसमें कई तरह के फर्जीवाड़े मिल सकते हैं।  लेकिन इसपर किसी भी प्रशासनिक तबके ने कोई भी आपत्ति नहीं जताई लेकिन ओडिशा के कालिया स्कीम पर चुनाव आयोग आपत्ति जता रहा है, जिस वजह से उसके ऊपर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लग रहा है।

इस पूरे मसले में एक पक्ष यह भी है कि क्या मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के लागू हो जाने के बाद डायरेक्ट बेनिफिट ट्रंसफर के तहत किसी योजना के जरिये लोगों तक नकद पैसा पहुंचना उचित है?  इस पर एक लम्बी बहस हो सकती है।  लेकिन अगर एक योजना के जरिये नकद दिया जा रहा है तो दूसरी योजना के तहत क्यों नहीं!

 

pm kisan
kisan samman nidhi yojna
kalia scheme
bjd vs bjp on model code of conduct
odisha and rest of india
modi code of conduct
different standrad of code of conduct

Related Stories

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हैं आज भी बड़ी तादाद में किसान

कार्टून क्लिक: सम्मान निधि नहीं एमएसपी का क़ानून चाहिए


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License