NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
पीएम मोदी का 'मन की बात’ फ़्लॉप कार्यक्रम साबित हुआः आरटीआई से खुलासा
ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) पर पेश किए जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के बहुप्रचारित इस कार्यक्रम को बीजेपी शासित राज्यों में ही नहीं सुना गया। ये खुलासा आरटीआई के तहत एआईआर से मांगी गई जानकारी से हुआ है।
तारिक़ अनवर, अब्दुल अलीम जाफ़री
14 Mar 2019
पीएम मोदी का 'मन की बात’ फ़्लॉप कार्यक्रम साबित हुआः आरटीआई से खुलासा
चित्र को केवल प्रतिनिधित्वीय उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सौजन्य : द इंडियन एक्सप्रेस

नई दिल्ली: ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया जाने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम "मन की बात" पिछले पांच वर्षों में एक फ़्लॉप शो साबित हुआ है। ये जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) 2005 के तहत दिए गए अखिल भारतीय आंकड़ों से सामने आई है।
दिल्ली स्थित एक्टिविस्ट यूसुफ़ नाकी ने ये आरटीआई दाख़िल किया था। इस आरटीआई में उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किए जाने वाले प्रधानमंत्री के मासिक कार्यक्रम के श्रोताओं का आंकड़ा मांगा था। आरटीआई के सवालों के जवाब में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने बताया कि इस कार्यक्रम का हिंदी में अखिल भारतीय औसत श्रोता वर्ग और ग्रामीण तथा शहरी भारत में क्षेत्रीय भाषाओं के औसत में लगातार गिरावट देखी गई।

20 मिनट का ये कार्यक्रम क्षेत्रीय बोलियों में भी उपलब्ध कराया गया जिसकी शरूआत 2 जून 2017 से छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड से हुई थी। जहाँ तक संभव हो इस कार्यक्रम की पहुँच का विस्तार करना इसका उद्देश्य था। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि ये उद्देश्य असफ़ल हो गया।

वर्ष 2015 में श्रोताओं की संख्या 30.82% दर्ज की गई थी जबकि अगले ही साल यानी वर्ष 2016 में ये घटकर 25.82% पर आ गया। वर्ष 2017 में ये आंकड़ा और घट कर 22.67% तक पहुँच गया।

शहरों की बात करें तो पटना के नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री के हिंदी में प्रसारण को सबसे ज़्यादा सुना गया जबकि तिरुवनंतपुरम के ग्रामीण इलाक़े में इस कार्यक्रम को किसी ने नहीं सुना।

ऑल इंडिया रेडियो ने कोई पूर्ण संख्या नहीं दी फिर भी प्रतिशत के आंकड़े (एआईआर द्वारा दिए गए जवाब संलग्न हैं, कृपया उसे देखें) बताते हैं कि ये कार्यक्रम अहमदाबाद (गुजरात), नागपुर (महाराष्ट्र), जयपुर (राजस्थान), रोहतक (हरियाणा), शिमला (हिमाचल प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश) और जम्मू (जम्मू और कश्मीर) जैसे कई स्थानों पर श्रोताओं को आकर्षित करने में बुरी तरह से विफ़ल रहा है। ज्ञात हो कि उपरोक्त सभी राज्यों में उक्त समय में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार थी।

1-b5979e9e4d.jpg

आर टी आई रिपोर्ट: https://www.scribd.com/document/401779468/RTI-Response-From-AIR#from_embed

श्रोताओं के प्रति महीने औसत आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि प्रधानमंत्री का बहुप्रचारित ये रेडियो प्रसारण देश भर में केवल 20-30% रेडियो या एफ़एम श्रोताओं को आकर्षित कर पाया।

वास्तव में देश के कई स्थानों पर ये आंकड़ा दो अंकों को भी छू नहीं सका।

ये आंकड़े बताते हैं कि देश भर में किसी-किसी स्थान पर हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषा के प्रसारण के श्रोताओं को 0.0% से अधिकतम 25% के बीच दर्ज किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने 25 फ़रवरी को अपने इस मासिक कार्यक्रम को यह कहते हुए मार्च और अप्रैल महीने के लिए रोक दिया कि वे मई महीने के आख़िरी रविवार को इस कार्यक्रम को लेकर फिर आएंगे। जब तक लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जा चुके होंगे।

3 अक्टूबर 2014 को आधिकारिक तौर पर शुरू होने के बाद 'मन की बात' ने भारत के आम लोगों तक प्रधानमंत्री की आवाज़ पहुँचाने का लक्ष्य बनाया। इस कार्यक्रम में कैशलेस इंडिया, डिजिटल पेमेंट, गुड्स एंड सर्विस टैक्स, परीक्षाओं, शौचालय जैसे विषयों से लेकर अन्य विषयों को शामिल किया गया।

चूंकि भारत में हर जगह पर टेलीविज़न का कनेक्शन अभी भी उपलब्ध नहीं है। टेलिविज़न कनेक्शन विशेष रूप से दूर दराज़, ग्रामीण तथा कम विकसित क्षेत्रों में मौजूद नहीं है इसलिए रेडियो को इस कार्यक्रम के माध्यम के तौर पर चुना गया जिसकी पहुँच व्यापक है। अनुमान के मुताबिक़ भारत की 90% आबादी तक इस माध्यम की पहुँच है। वर्ष 2017 तक देश भर में 422 स्टेशनों वाले एआईआर को सबसे बड़े रेडियो नेटवर्कों में से एक कहा जाता है। इसके अलावा भारत के महानगरों में विभिन्न निजी एफ़एम रेडियो स्टेशनों को भी इस शो की रिकॉर्डिंग प्रसारित करने की अनुमति दी गई थी।

लेकिन मन की बात का लक्ष्य असफ़ल हो गया और रेडियो के श्रोताओं की कुल संख्या का 50% भी पार नहीं कर सका।

जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है प्रारंभ में इस कार्यक्रम का टार्गेट आडियन्स यानी लक्षित श्रोताओं ने काफ़ी स्वागत किया। विशेष रूप से देश भर के महानगरों में रहने वाले लोगों ने इसका स्वागत किया लेकिन बाद में इसने अपनी चमक खो दी और ये आंकड़ा 10% से 20% और 25% तक पहुँच गया। कुछ मामलों में तो यह 0.0% तक पहुँच गया।

नवंबर 2014 में नगरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाक़ों में इस कार्यक्रम के श्रोताओं का अखिल भारतीय औसत आकाशवाणी द्वारा 29% दर्ज किया गया जो दिसंबर में थोड़ा कम होकर 28.5% तक पहुँच गया।

अगले साल इस कार्यक्रम ने ग्रामीण तथा शहरी इलाक़ों के 31.9% श्रोताओं को आकर्षित करके थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। फ़रवरी से दिसंबर तक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के संयुक्त श्रोताओं का प्रतिशत क्रमशः 30.5%, 31.8%, 28.5%, 30.4%, 31.9%, 32%, 32.5%, 33.2%, 30.9%, 27.9% और 28.4% रहा। इससे स्पष्ट होता है कि इस कार्यक्रम के प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई।

वर्ष 2016 में भी देश भर में श्रोताओं की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई। संयुक्त (शहरी तथा ग्रामीण) औसत श्रोता का आंकड़ा जनवरी में 30.3%, फ़रवरी में 29.3%, मार्च में 27.7%, अप्रैल में 29.4%, मई में 27.8%, जून में 28.2%, जुलाई में 24.5%, अगस्त में 27.6%, सितंबर में 29.4%, अक्टूबर में 23.8%, नवंबर में 27.5% और दिसंबर में 17.9% दर्ज किया गया।

वर्ष 2017 में ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में इस रेडियो कार्यक्रम के श्रोताओं के राष्ट्रीय औसत का प्रतिशत जनवरी में 27.9%, फ़रवरी में 27.5%, मार्च में 24.8%, अप्रैल में 28.8%, मई में 27.9%, जून में 26.6%, जुलाई में 29.4%, अगस्त में 29.1%, सितंबर में 27.9%, अक्टूबर में 25.6%, नवंबर में 27.8% और दिसंबर में 25.5% रहा।

इस कार्यक्रम ने जनवरी में 27.5%, फ़रवरी में 29.6%, मार्च में 28.8% और अप्रैल में 30.8% ग्रामीण तथा शहरी श्रोताओं को आकर्षित किया।

व्यय का आंकड़ा? कोई जानकारी नहीं…

आरटीआई के जवाब में इस कार्यक्रम पर व्यय किए गए धन के विवरण को बताने से इनकार कर दिया गया है। इसने उस आय का भी खुलासा नहीं किया गया जो इस रेडियो सेवा ने इस कार्यक्रम के दौरान व्यावसायिक रूप से अर्जित किया।

लेकिन ग़ैर-आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 'मन की बात' ऑल इंडिया रेडियो के लिए राजस्व का एक प्रमुख स्रोत बन गया। एआईआर पर सामान्य विज्ञापन स्लॉट प्रति 10 सेकंड के लिए 500 – 1,500 रुपये का होता था लेकिन प्रधानमंत्री के रेडियो संबोधन के दौरान प्रति 10 सेकंड का विज्ञापन स्लॉट 2 लाख रुपये होता था।
 

mann ki baat
All India Radio
Narendra modi
PM MODI
AIR listenership data
radio broadcast
FM radio
private FM stations

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़


बाकी खबरें

  • MGNREGA
    सरोजिनी बिष्ट
    ग्राउंड रिपोर्ट: जल के अभाव में खुद प्यासे दिखे- ‘आदर्श तालाब’
    27 Apr 2022
    मनरेगा में बनाये गए तलाबों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जब हम लखनऊ से सटे कुछ गाँवों में पहुँचे तो ‘आदर्श’ के नाम पर तालाबों की स्थिति कुछ और ही बयाँ कर रही थी।
  • kashmir
    सुहैल भट्ट
    कश्मीर में ज़मीनी स्तर पर राजनीतिक कार्यकर्ता सुरक्षा और मानदेय के लिए संघर्ष कर रहे हैं
    27 Apr 2022
    सरपंचों का आरोप है कि उग्रवादी हमलों ने पंचायती सिस्टम को अपंग कर दिया है क्योंकि वे ग्राम सभाएं करने में लाचार हो गए हैं, जो कि जमीनी स्तर पर लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए…
  • THUMBNAIL
    विजय विनीत
    बीएचयू: अंबेडकर जयंती मनाने वाले छात्रों पर लगातार हमले, लेकिन पुलिस और कुलपति ख़ामोश!
    27 Apr 2022
    "जाति-पात तोड़ने का नारा दे रहे जनवादी प्रगतिशील छात्रों पर मनुवादियों का हमला इस बात की पुष्टि कर रहा है कि समाज को विशेष ध्यान देने और मज़बूती के साथ लामबंद होने की ज़रूरत है।"
  • सातवें साल भी लगातार बढ़ा वैश्विक सैन्य ख़र्च: SIPRI रिपोर्ट
    पीपल्स डिस्पैच
    सातवें साल भी लगातार बढ़ा वैश्विक सैन्य ख़र्च: SIPRI रिपोर्ट
    27 Apr 2022
    रक्षा पर सबसे ज़्यादा ख़र्च करने वाले 10 देशों में से 4 नाटो के सदस्य हैं। 2021 में उन्होंने कुल वैश्विक खर्च का लगभग आधा हिस्सा खर्च किया।
  • picture
    ट्राईकोंटिनेंटल : सामाजिक शोध संस्थान
    डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अर्जेंटीना ने लिया 45 अरब डॉलर का कर्ज
    27 Apr 2022
    अर्जेंटीना की सरकार ने अपने देश की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के साथ 45 अरब डॉलर की डील पर समझौता किया। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License