न्यूज़क्लिक ने पैरिस में हुए पर्यावरण सम्मेलन के ऊपर दिल्ली साइंस फोरम के डी रघुनन्दन से बात की. रघु के अनुसार एक तरफ जब दुनिया के सभी देश बड़े बड़े वादे कर रहे हैं, दूसरी तरफ बढ़ता हुआ वैश्विक तापमान दर्शा रहा है कि वास्तविकता अलग है. विकसित देश विकासशील देशों पर दबाव डाल रहें हैं पर वास्तविक कदम तो उन्हें ही उठाने होंगे. रघु के अनुसार वैकल्पिक उर्जा पर चर्चा कर इसे प्रयोग में लाने का प्रयास करना चाहिए. और जानने के लिए देखें
