हिंदी के प्रसिद्ध कवि-लेखक विष्णु खरे की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 19 सितंबर, 2018 को दिल्ली में 78 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। न्यूज़क्लिक ने उस समय 'ग़ालिब-ए-ख़स्ता के बग़ैर कौन से काम बंद हैं...’ वीडियो के जरिये उन्हें अपनी श्रद्धांजलि-काव्यांजलि अर्पित की थी। आइए एक बार फिर उनकी यादों में डूबते-उतरते हैं।